
श्योपुर में शिवराज बोले-मर भी गया तो राख के ढेर से फिर निकल आऊंगा
श्योपुर,
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं सरकार नहीं परिवार चलाता हूं। इससे कांग्रेस को तकलीफ होती है और कांग्रेस ने तो एक बार सेाशल मीडिया पर मेरा श्राद्ध भी कर दिया। लेकिन मैं कहता हूं कि मैं मर भी गया तो राख के ढेर से फिर निकल आऊंगा और अपने भांजे-भांजियों की सेवा करूंगा। चौहान सोमवार को बड़ौदा और विजयपुर में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान उन्होंने दोनों सभाओं में कांग्र्रेस पर जमकर हमला बोला, साथ ही अपनी सरकार की लाड़ली बहना सहित अन्य योजनाएं गिनाई और भाजपा के संकल्प पत्र के बिंदुओं को भी दोहराया। उन्होंने कहा कि मैं जनता का सेवक हूं। मैं भैया हूं, मामा हूं। मैंने महिलाओं की तकलीफ देखी, इसलिए मेरी बहनों के लिए मैंने लाड़ली बहना योजना बनाई है। कुछ बहनें कांग्रेसियों के भ्रम के कारण रह गई, लेकिन चुनाव में जीतने के बाद हम पोर्टल खोलकर छूटी महिलाओं को भी योजना में शामिल करेंगे। उन्होंने कहा कि 20 से 25 गांवों के बीच एक सीएम राइज बनाएंगे, जिसमें सब सुविधाएं मिलेंगी। उनहोंने कहा कि कांग्रेस और कमलनाथ ने तो बच्चों की साइकिल तक छीन ली थी, मैं तो स्कूटी दे रहा हूं, बिना भेदभाव के हम दे रहे हंै। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक परिवार को एक रोजगार देंगे, ताकि बेरोजगारी के कारण परिवार परेशान न हो।
बोले-मैं किसानों की मेहनत की आवाज हूं, मैं शिवराज हूं
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया, बल्कि भाजपा पीएम किसान निधि दे रही है, सीएम किसान निधि दे रहे हैं। अब हम खेत सडक़ भी बनाएंगे। अब गेहूं 2700 रुपए प्रति क्ंिवटल खरीदा जाएगा और धान 3100 रुपए में खरीदेंगे। हम किसानों की तस्वीर बदल देंगे, क्योंकि मैं किसानों की मेहतन की आवाज हूं, मैं शिवराज हूं। उन्होंने कहा कि बढ़े हुए बिजली बिल भी मैं भरूंगा। किसानों के प्रकरण वापस लिए जाएंगे। 100 यूनिट तक 100 रुपए में बिजली मिलेगी। उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को झूठ बोलने वाला बताया, साथ ही कहा कि इनके चक्कर में मत आना, यदि कांग्रेस आ गई तो सत्यानाश कर देगी।
Updated on:
14 Nov 2023 11:40 am
Published on:
14 Nov 2023 11:39 am
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
