21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खडग़े बोले-कांग्रेस नहीं होती तो इस देश को आजादी नहीं मिलती

-श्योपुर आए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े, चुनावी सभा को किया संबोधित

2 min read
Google source verification
खडग़े बोले-कांग्रेस नहीं होती तो इस देश को आजादी नहीं मिलती

खडग़े बोले-कांग्रेस नहीं होती तो इस देश को आजादी नहीं मिलती

श्योपुर,

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने कहा क भाजपा के नेता हमेशा कांग्रस को भला बुरा बोलते हैं, लेकिन मैं कहता हूं कि कांग्रेस वो पार्टी ने जिसने देश को आजादी दिलाई। यदि कांग्रेस नहीं होती हो देश को आजादी नहीं मिलती। खडग़े मंगलवार की शाम को शहर के चंबल कॉलोनी ग्राउंड पर आयोजित कांग्रेस प्रत्याशी की चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।

शाम 4 बजे श्योपुर पहुंचे खडग़े ने महज 15 मिनट संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने देश को आजादी दिलाई, जबकि ये भाजपा वाले तो भगवा झंडे लेकर इधर उधर घूमते रहते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी हमारे पीछे ईडी, सीबीआई, आईटी लगाकर डराते हैं, लेकिन हम डरने वाले लोग नहीं हैं। इसके साथ ही हमारे लोगों पर ये तमाम आरोप और कलंक लगाते हैं, लेकिन वही लोग जब इनकी पार्टी में शामिल हो जाते हैं तो वो साफ हो जाते हैं, ऐसी इनके पास कैसी क्लीन मशीन है। खडग़े ने कहा कि जबकि इन लोगों ने भ्रष्टाचार किया और जनता के पैसे खाए हैं। अब ये पैसे तो वापस नहीं आएंगे, लेकिन हमारी सरकार बनेगी तो इनकी गड़बडिय़ों की जांच कराएंगे। फिर चाहे वो व्यापमं हो, पेपर लीक हो या अन्य कोई हो, इन सब की जांच कराएंगे।

बोले-हमारी सरकार को मोदी-शाह ने चोरी कर लिया

खडग़े ने कहा कि ये चुनाव बहुत ही अहम चुनाव है और इस हम फिर से कांग्रेस की सरकार बनाएंगे। हालांकि सरकार तो हमने पिछली बार भी बना ली थी, लेकिन मोदी, शाह और चौहान ने मिलकर चोरी कर लिया और अभी जो इनकी सरकार चल रही है, वो बेईमानी की सरकार है। सभा में खडग़े ने कांग्रेस के वचनपत्र और गारंटियों को गिनाया और कहा कि हमारी सरकार आने पर महिलाओं को 1500 रुपए प्रतिमाह देंगे, 100 यूनिट बिजली फ्री देंगे, 200 यूनिट का आधा बिल, 500 रुपए में सिलेंडर देंगे। किसानों का कर्जा माफ करेंगे, किसानों की 5 हॉर्स बिजली माफ, ओबीसी आरक्षण मिलेाग, जातिगत जनगणना कराएंगे।