5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्योपुर में थाने के सामने आम आदमी पार्टी के पार्षद को महिलाओं ने पीटा

-पीएम आवास की किस्त के एवज में पार्षद पर पैसे मांगने का महिलाओं ने लगाया आरोप

2 min read
Google source verification
श्योपुर में थाने के सामने आम आदमी पार्टी के पार्षद को महिलाओं ने पीटा

श्योपुर में थाने के सामने आम आदमी पार्टी के पार्षद को महिलाओं ने पीटा

श्योपुर,
शनिवार को श्योपुर शहर के वार्ड 14 के आम आदमी पार्टी के पार्षद जुगल मेहरा के साथ महिलाओं ने कर मारपीट कर दी। नगरपालिका और कोतवाली थाने के ठीक सामने हुई इस घटना के बाद पार्षद वार्ड की महिलाओं से बचकर थाने पहुंच गया। पार्षद ने महिलाओं के खिलाफ मारपीट करने और उस पर झूठा आरोप लगाने का आवेदन कोतवाली में दिया है जिस पर कोतवाली पुलिस ने दो महिलाओं सहित चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
नगर पालिका श्योपुर के वार्ड नं. 14 के आप पार्टी के पार्षद जुगल मेहरा के साथ इसी के वार्ड में रहने वाली आधा दर्जन महिलाओं ने यह कहते हुए उसके साथ मारपीट कर दी कि, पार्षद द्वारा पीएम आवास की राशि डलवाने के बदले उनसे 10 से 15 हजार रूपये लिए जा रहे है। कुछ महिलाओं का कहना था कि, पार्षद जुगल मेहरा ने उसने पैसे भी ले लिए लेकिन पीएम आवास की राशि अभी तक नहीं डलवाई। कोतवाली थाना के ठीक सामने और नगर पालिका के नीचे हुए इस मामले में महिलाओं ने हंगामा कर पार्षद पर रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए उसे पकड़ लिया और झूमाझटकी करते हुए उसके साथ मारपीट कर दी। पार्षद मेहरा जैसे तैसे महिलाओं से छूटकर अपने आपको पिटने से बचाने के लिए कोतवाली पहुंच गया, जहां उसने महिलाओं पर उसके साथ की गई मारपीट सहित झूठे आरोप में फंसाने का मामला दर्ज करवाने के लिए कोतवाली पुलिस को एक आवेदन दिया। इस दौरान मामले की सूचना मिलने के बाद नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि सुजीत गर्ग एवं अन्य पार्षदगण भी कोतवाली पहुंच गए। जिस पर कोतवाली पुलिस ने दो महिला सहित चार लोगों के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

दो महिला सहित चार लोगों पर एफआइआर
शनिवार की दोपहर कोतवाली के सामने हुए घटनाक्रम के बाद पार्षद जुगल मेहरा ने कोतवाली पहुंचकर मारपीट करने के मामले में चार लोगों पर मामला दर्ज करने का आवेदन दिया जिस पर कोतवाली पुलिस ने बसंती जागा, जगदीश जागा, बंटी जागा, मनीषा बैरवा के खिलाफ धारा 323, 294, 506, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है।