27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

265 के मान से नहीं आया किसानों का बोनस

सरकार ने 265 रुपए के मान से वोनस राशि देने की करी थी घोषणा, कई किसान को एक हजार से 1500 रुपए तक कम मिली बोनस राशि

2 min read
Google source verification
crop bonus< sheopur farmers, sheopur news hindi, mp news hindi

265 के मान से नहीं आया किसानों का बोनस

अनिल शर्मा श्योपुर । भले ही राज्य शासन ने किसानों को गेहूं पर २६५ रुपए प्रति क्विंटल का बोनस देने की घोषणा की है। लेकिन श्योपुर में किसानों के खाते में बोनस राशि इस मान से नहीं आई है। यहां पर किसी किसान के खाते में एक हजार तो किसी के खाते में डेढ हजार रुपए तक की राशि कम पहुंची है।


कुछ किसानों ने तो 265की कहकर २६१ रुपए के मान से उन्हें बोनस देने की बात कही है। मप्र सरकार ने इस बार किसानों को गेहूं पर 265 रुपए के मान से बोनस देने की घोषणा की थी। जिले के १४८५२ किसानों के द्वारा पंजीयन पर गेहूं बेचा गया। जिसका बोनस राज्य शासन के द्वारा रविवार को समारोह के बीच खातों में डालने का शुभारंभ किया। इस मौके पर इन किसानें के खाते में 265 के बोनस मान से १४.६१ करोड़ रुपए की राशि डालने की बात कही गई। लेकिन किसानों के खाते में जो राशि पहुंची है, उसका हिसाब लगाने के बाद कई किसानों ने यह दावा किया है कि उन्हें बोनस राशि २६५ रुपए के मान से नहीं दी गई है। किसी ने 261 रुपए तो किसी ने 260 और 259 रुपए प्रति क्विंटल के मान से बोनस राशि खातों में आने की बात कही है।

बोनस राशि तो 265रुपए के मान से ही दी जा रही है। अगर किसानों के खाते में राशि कम पहुंची है, तो दिखवाकर ही बता सकेंगे कि बोनस की राशि कम क्यों पहुंची है।
पी गुजरे, उप संचालक कृषि विभाग, श्योपुर

२६५ के मान से राशि न पहुंचने वाले किसान
-वमूली गुंसाई के उत्तम चौधरी ३०३ क्विंटल १० किलो ग्राम गेहूं बेचा गया।जिसका बोनस २६५ रुपए प्रति क्विंटल के मान से ८०३२१ रुपए हो रहा था, मगर किसान के खाते में राशि ७८६६४ रुपए ही पहुंची है।
-वमूली गुंसाई के चौधरी गोपाल सिंह के द्वारा २९७ क्विंटल ६० किलो गेहूं बेचा गया। जिसकी २६५ रुपए प्रति क्विंटल के लिहाज से बोनस राशि ७८८६४ रुपए हो रही थी। मगर किसान के खाते में ७७५५२ रुपए की राशि ही पहुंची।
-हिरनीखेड़ा के मूलचंद मीणा ने ३२८ क्विंटल ५९ किलो गेहूं बेचा। जिसका बोनस २६५ रुपए के मान से ८६९२० रुपए बन रहा था।मगर किसान के खाते में ८५६२० रुपए ही पहुंचे हैं।


भाजपा की कथनी करनी में अंतर
भारतीय जनता पार्टी कहती कुछहै और करती कुछ है।यह बात कई दफा किसानों के मामले में साबित हो चुकी है।किसानों को 265 रुपए के मान से वोनस राशि भुगतान करने की घोषणा में भी यह बात तब सिद्ध हो गई, जबकि किसानों के खाते में1 हजार से डेढहजार रुपए तक कम पहुंचे हैं। अगर ऐसा सभी किसानों के साथ हुआ होगा, तो यह करोड़ों का धोखा किसानों को इस सरकार द्वारा दिया गया है।
रामलखन हिरनीखेड़ा
जिला उपाध्यक्ष, कांग्रेस पार्टी, श्योपुर


बड़ी खबरें

View All

श्योपुर

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग