6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Flood कई दिनों से भूखे बाढ़ पीड़ितों ने मंत्री के पैर छूकर मांगी मदद

बोले-प्रशासन की कोई मदद नहीं मिली  

2 min read
Google source verification
Sheopur Flood MP Flood Live News MP Weather Forecast

Sheopur Flood MP Flood Live News MP Weather Forecast

श्येापुर- जिले में बाढ़ की स्थितियों का आंकलन करने आए प्रभारी मंत्री भारत सिंह कुशवाह को अप्रिय स्थिति का सामना करना पडा. उनके काफिले को बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों ने उस समय रोक लिया, जब वे आवदा बांध का दौरा कर वापिस लौट रहे थे। इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें जमकर खरी-खोटी भी सुनाई। ग्रामीणों ने कहा कि बाढ़ के बाद हालात खराब है, प्रशासन की कोई मदद अभी तक नहीं पहुंची है, जिसके कारण तीन दिन से भूखे प्यासे पड़े हैं।

MP Flood Live पार्वती उफान पर, टापू पर फंस गए सैंकड़ों लोग

प्रभारी मंत्री ने खाने की व्यवस्था शाम तक करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद लोग माने और काफिला आगे बढ़ा। आवदा बांध का जायजा लेने के बाद वापिस लौटते समय प्रभारी मंत्री कुशवाह को बंधाली, लोड की तलाई, नयागांव, फतेहपुर आदि गांवों के ग्रामीणों ने रोका। बंधाली में तो ग्रामीण बर्तनों में खराब गेहूं लेकर मंत्री के सामने आ गए और बोले इस गेहूं को कैसे खाएं। बाढ़ ने सब कुछ बर्बाद कर दिया, लेकिन प्रशासन की मदद आज तक नहीं पहुंची है।

ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन हमें खाना पहुंचाना तो दूर सूखा गेहूं और चावल तक नहीं दिलवा पाया है। गांव में लाइट नहीं है। हालात बहुत खराब हैं। इस पर मंत्री कुशवाह ने कहा कि खाना शाम तक पहुंचा रहे हैं और हर नुकसान का मुआवजा मिलेगा। इसके बाद ग्रामीण काफिले के आगे से हटे। कुछ ऐसी ही स्थिति नयागांव, फतेहपुर आदि में भी रही और ग्रामीणों ने प्रशासन से कोई मदद नहीं मिलने की व्यथा सुनाई। कुछ ग्रामीणों ने उनके पैर छूकर मदद मांगी।

जिला बाढ़ से अस्त-व्यस्त है और लोग सरकारी मदद के इंतजार में है, लेकिन अब भी प्रशासन खानापूर्ति ही करता नजर आ रहा है। प्रभारी मंत्री भारतसिंह कुशवाह श्योपुर दौरे पर आए तो लेकिन अफसरों के साथ बैठक कर और आवदा बांध का भ्रमण कर लौट गए। न तो उन्होंने किसी गांव का भ्रमण किया और न ही बाढ़ पीडि़तों से मुलाकात की। ग्रामीण ही मंत्री के काफिले के आगे पहुंचे, तब मजबूरी में गाड़ी से बाहर निकलकर उन्होंने चर्चा की। मंत्री कुशवाह गुरुवार की रात को ही श्योपुर आ गए, लेकिन उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा तक नहीं लिया।