
MP Eelection result 2018: श्योपुर में जंडेल का हुआ जलजला, विजयपुर में सीताराम के हवाले हुई जीत
जिले की दोनों सीटों में से श्येापुर विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी बाबू जंडेल की एकतरफा जीत में न केवल एक लहर सी दिखाई दी बल्कि नए कीर्तिमान में भी स्थापित हुए। 40 हजार से अधिक मतों से जीत के साथ जंडेल ने श्योपुर जिले के इतिहास में रिकॉर्ड जीत दर्ज की है। अभी तक श्योपुर जिले में जीत-हार का अंतर नजदीकी ही रहता है और पिछले चुनाव में भाजपा के दुर्गालाल विजय ने बाबू जंडेल को ही 16 हजार से अधिक मतों से हराया था, जो श्योपुर विधानसभा में अभी तक की सबसे बड़ी जीत थी, वहीं जिले में अभी तक की सबसे बड़ी जीत विजयपुर विधानसभा में थी, जहां वर्ष 196 7 में निर्दलीय जगमोहन सिंह 24 हजार 76 3 मतों से जीते थे। लेकिन मंगलवार को हुई जंडेल की जीत ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।
ध्वस्त हुआ रामनिवास रावत का किला
विजयपुर से सातवीं बार चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के रामनिवास रावत बीते तीन बार लगातार विधायक हैं और अप्रत्यक्ष रूप से ये सीट कांग्रेस का गढ़ बन चुकी थी। लेकिन इस चुनाव में भाजपा के सीताराम आदिवासी ने शिकस्त देकर रावत का किला ध्वस्त कर दिया। यही वजह रही कि शुरुआती राउंड में आगे चल रहे कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष और सिटिंग एमएलए रावत मतगणना पूरी होने से पहले ही मतगणना केंद्र से निकल गए। बताया जा रहा है कि रावत की हार का कारण क्षेत्र में उनके प्रति एंटीइन्कंबेंसी, सबलगढ़ से चुनाव लडऩे की इच्छा में क्षेत्र से गायब रहना और सीताराम के प्रति जनता की सहानुभूति होना है।
काम नहीं आए मेवरा के बगावती तैवर
टिकट नहीं मिलने से भाजपा से बगावत कर बसपा के टिकट पर मैदान में कूदे बसपा के बाबूलाल मेवरा के बगावती तैवर चुनावी समर में नहीं दिखे। यही वजह रही कि मेवरा किसी भी राउंड में पहले स्थान पर नहीं आए। हालंाकि बीच में जरूर मेवरा दूसरे स्थान पर आए, लेकिन उसके बाद सीताराम आदिवासी ने जंप लगाई और हर राउंड में मेवरा तीसरे पर ही रहे।
Published on:
11 Dec 2018 10:48 pm
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
