
नहीं बना खेल मैदान,सांसद और पूर्व मंत्री भी घोषणा कर भ्रूले
सोंईकलां । काफी समय से उठ रही खेल मैदान बनाए जाने की मांग को पूरा करने के लिए ग्राम पंचायत ने भूमि चिह्नित तो कर ली है। लेकिन अब बजट के अभाव में खेल मैदान को विकसित करने का काम अटक गया है। मामला जिला मुख्यालय के नजदीक कस्बे सोंईकलां का है,जहां खिलाडिय़ों को खेल मैदान की सुविधा से आज भी वंचित होना पड़ रहा है।
खास बात यह है कि खेल मैदान की सुविधा को लेकर क्षेत्रीय सांसद अनूप मिश्रा और पूर्व मंत्री रामनिवास रावत के द्वारा भी घोषणा की गई। मगर दोनों नेता भी अपनी-अपनी घोषणाएं भूल गए है। श्योपुर-सवाईमाधोपुर हाइवे पर बसे सोंईकलां कस्बे की आबादी भले ही दस हजार हो गई है। लेकिन यहां, खेल में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए सुविधायुक्त खेल मैदान नहीं है। जबकि खेल मैदान के लिए यहां के युवा काफी समय से आवाज उठा रहे है। वहीं सरकार भी खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के प्रयास कर रही है। बावजूद इसके, यहां अभी तक खेल मैदान विकसित नहीं हो सका है।
खेल मैदान के लिए चिह्नित की भूमि
खेल मैदान के लिए ग्राम पंचायत सोंईकलां ने प्रयास करते हुए नयापुरा तिराहे पर स्थित करीब सात बीघा शासकीय भूमि को चिह्नित किया और प्रशासन से उसका कब्जा दिलाने के लिए अनुरोध किया। जिसके बाद राजस्व अमले ने मौके पर पहुंचकर चिह्नित भूमि को कब्जा भी ग्राम पंचायत को दिलवा दिया। लेकिन अब बजट के अभाव में काम लटक गया। क्योंकि पंचायत के पास खेल मैदान को विकसित करने के लिए बजट नहीं है।
सांसद ने दो लाख देने और पूर्व मंत्री ने स्टेडियम बनाने की थी घोषणा
यहां बता दें कि सांसद अनूप मिश्रा ने सोंईकलां में खेल मैदान के लिए दो लाख रुपए अपनी निधी से देने की घोषणा की थी। जबकि सालभर पहले राहुल मीणा की स्मृति में यहां आयोजित जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में कांग्रेस के पूर्व मंत्री रामनिवास रावत ने मप्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर सोंईकलां में स्टेडियम बनवाने की घोषणा की थी। लेकिन दोनों नेता अपनी-अपनी घोषणा भूल गए। क्योंकि अभी तक न तो सांसद ने अपनी निधी से २ लाख रुपए की राशि दी और न ही पूर्व मंत्री रामनिवास रावत स्टेडियम बनाने को लेकर कोई प्रयास करते नजर आ रहे है।
भूमि मिल गई,मगर बजट नहीं
खेल मैदान बनाने के लिए करीब सात बीघा भूमि मिल गई है। लेकिन बजट नहीं है और बजट के अभाव में खेल मैदान विकसित नहीं हो पा रहा है। बजट की उपलब्धता होते ही खेल मैदान को विकसित करना शुरू कर देंगे।
मांगीबाई,सरपंच,ग्राम पंचायत,सोंईकलां
दोनो नेताओं की घोषणा नहीं हुई पूरी
खेल मैदान के लिए क्षेत्रीय सांसद अनूप मिश्रा के द्वारा दो लाख रुपए की घोषणा की गई। वहीं सालभर पहले क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन के दौरान पूर्व मंत्री रामनिवास रावत के द्वारा कांग्रेस सरकार बनने पर स्टेडियम बनाने की घोषणा की गई। मगर दोनों की घोषणाएं अभी अधूरी है।
चंदू शर्मा, सोंईकलां
विधायक बोले करेगे प्रयास
मप्र में कांग्रेस की सरकार बन गई है। इसलिए सोंईकलां में स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा,इसके लिए पूरी जोरदारी के साथ प्रयास किए जाएंगे।
बाबू जंडेल, विधायक,श्योपुर
Published on:
29 Jan 2019 08:05 am
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
