29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गधे पर बैठकर शहर की गलियों में घूमना चाहते हैं ये विधायक, देखें Video

MP के श्योपुर के विधायक बाबू जंडेल ने अपनी अजब गजब ख्वाहिश व्यक्त की है। कांग्रेस के विधायक जंडेल गधे पर बैठकर शहर की गलियों में घूमना चाहते हैं। उनका कहना है कि जनता मुझे गधे पर बैठाकर शहर में जुलूस निकाले। हालांकि इस काम में जनता की भलाई का वास्ता दिया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
bbu.png

श्योपुर के विधायक बाबू जंडेल

MP के श्योपुर के विधायक बाबू जंडेल ने अपनी अजब गजब ख्वाहिश व्यक्त की है। कांग्रेस के विधायक जंडेल गधे पर बैठकर शहर की गलियों में घूमना चाहते हैं। उनका कहना है कि जनता मुझे गधे पर बैठाकर शहर में जुलूस निकाले। हालांकि इस काम में जनता की भलाई का वास्ता दिया जा रहा है। दरअसल श्योपुर में इस बार बारिश नहीं हुई है और विधायक का मानना है कि क्षेत्र के मुखिया होने के नाते यदि उन्हें गधे पर बैठाकर जुलूस निकाला जाए तो इंद्रदेव प्रसन्न होकर यहां पानी गिरा देंगे।

इलाके में पानी नहीं गिरने से अकाल की सी स्थिति निर्मित हो रही है। मानसून के यूं धोखा दिए जाने से हर कोई परेशान है। क्षेत्र की जनता को परेशान देख विधायक बाबू जंडेल ने ये सुझाव दिया है। उनका कहना है कि लोग मुझे गधे पर बैठाए और बाजे गाजे के साथ जुलूस निकाले। इससे इंद्र देवता प्रसन्न हो जाएंगे और यहां बरसात हो जाएगी।

लोगों की समस्या खत्म करने के लिए कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने बाकायदा आमजन से ऐसी अपील की है। पानी नहीं गिरने से परेशान लोगों को समाधान बताते हुए उन्होंने कहा कि जनता इकट्ठी होकर मुझे गधे पर बैठाकर जुलूस निकालेगी तो पानी गिरने लगेगा। उन्होंने कहा है गधे पर बैठाकर मुझे शहर भर में घुमाए और श्मशान ले जाकर विधिवत पूजा-पाठ कराने से बारिश जरूर होगी।

विधायक बाबू जंडेल ने मीडिया के समक्ष भी अपनी ये ख्वाहिश जताई। विधायक जंडेल का मानना है कि इलाके के मुखिया को गधे पर बैठाकर घुमाएं और श्मशान जाकर पूजा पाठ करने से बरसात होने लगती है। चूंकि वे यहां के विधायक हैं यानि इलाके के मुखिया हैं इसलिए उन्हें गधे पर बैठाकर जुलूस निकाला जाना चाहिए।

Story Loader