
घर का सामान भगवान भरोसे छोड़ खुले में गुजारनी पड़ी रात
सोंईकलां । श्योपुर विकासखंड के सोंईकलां कस्बे के नयापुरा चौराहा क्षेत्र के चार घरों में गुरुवार को बारिश का पानी भर गया। जिसकारण चारों घरों के लोग घर गृहस्थी का सामान लेकर हाइवे पर जाम लगाकर बैठ गए थे। हालांकि पुलिस व ग्राम पंचायत ने हाइवे पर बैठे चारों परिवार के लोगों को समझाइश देकर हाइवे से हटवाकर पानी की निकासी करवा दी गई। लेकिन घरों में भरा पानी रातभर नहीं सूखा। ऐसे में चारों घरों के लोगों को अपना घर गृहस्थी का सामान भगवान भरोसे छोड़कर खुले आसमान तले ही रात गुजारने को विवश होना पड़ा।
शुक्रवार को चारो पीडि़त परिवार के लोगोंं की कुशलक्षेम पूछने के लिए श्योपुर विधायक दुर्गालाल विजय, भाजपा नेता रामलखन नापाखेड़ली, एसडीएम श्योपुर आरबी सिंडोस्कर सोंई पहुंचे। यहां विधायक विजय ने चारों परिवार के लोंगों से चर्चा करते हुए उनको आवास दिलवाए जाने का भरोसा दिया। वहीं एसडीएम सिंडोस्कर ने अवरुद्ध नाले को खुलवाते हुए उसे अवरुद्ध करने वाले व्यक्ति के खिलाफ अब फिर से नाले को अवरुद्ध करने पर कड़ी कार्रवाई की हिदायत भी दी। यहां बता दें कि गुरुवार को सोंईकलां क्षेत्र में जोरदार बारिश हुई। जिससे नयापुरा चौराहे के समीप निचली बस्ती में रहने वाले महावीर सुमन, छोटू सुमन, चतरु सुमन और रामनिवास शिवहरे के घर बारिश का पानी भरने से जलमग्न हो गए। जिससे घरों में रखा सामान पानी में तैरने लग गए। वहीं खाने पीने के सामान खराब हो गए। ऐसे में चार परिवार के लोगों ने आक्रोशित होकर घर के सामान को लेकर हाइवे पर बैठ गए और जाम लगा दिया। जिसे देहात थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझाइश देकर आधे घंटे बाद खुलवा दिया।
इसलिए निर्मित हुई स्थिति
दरअसल गुरुवार को जिन चार घरों में पानी भरा था,उनके घर, सामने से गुजरे हाइवे के ऊंचा हो जाने से नीचे हो गए। वहीं पानी निकासी के लिए बनाया गया नाला भी लोगों के द्वारा अवरुद्ध कर दिया गया। जिसकी तरफ जिम्मेदारों के द्वारा समय रहते ध्यान नहीं दिया गया। परिणामस्वरुप चारों लोगों के घरो में बारिश का पानी भर गया।
Published on:
07 Jul 2018 03:37 pm
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
