
श्योपुर विधानसभा में भाजपा अपनी योजनाओं के भरोसे तो कांग्रेस अपने नए वचनों को लेकर मैदान में... श्योपुर. विधानसभा चुनाव में मतदान की तारीख नजदीक आ रही है। ऐसे में प्रदेश के 1 नंबर के विधानसभा क्षेत्र श्योपुर में भी चुनावी घमासान तेज हो गया है। यहां भाजपा के दुर्गालाल विजय और कांग्रेस के बाबू जंडेल प्रत्याशी हैं। दोनों पुराने प्रतिद्वंद्वी हैं और इस बार फिर एक दूसरे के आमने सामने हैं।
पिछले चुनावों के मुकाबले इस बार मुकाबला कड़ा है, लिहाजा दोनों ओर से जोर आजमाइश जारी है। ऐसे में भाजपा जहां अपनी लाड़ली बहना योजना और संकल्प पत्र में लाए गए नए संकल्पों को लेकर मतदाताओं के बीच जा रही है तो कांग्रेस अपने वचनपत्र के वचनों को लेकर मतदाताओं के बीच है। लेकिन इन सबके बीच श्योपुर विधानसभा क्षेत्र के अपने स्थानीय मुद्दे भी हैं जो जनता की समस्याओं के साथ मजबूरी बन गए हैं। स्थिति ये है कि बड़े उद्योग धंधे के अभाव में यहां रोजगार के लिए युवाओं को बड़े शहरों में पलायन करना पड़ता है तो स्वास्थ्य सुविधा के लिए आज भी राजस्थान के कोटा, जयपुर, सवाईमाधोपुर पर निर्भरता है। इसके अलावा शिक्षा के अच्छे संस्थान, श्योपुर शहर की सीमा वृद्धि आदि मुद्दे भी जनता के मन में हैं।
प्रमुख मुद्दे
दुर्गालाल विजय: भाजपा
1. लाड़ली बहना, किसान सम्मान और संकल्पपत्र के अन्य बिंदु।
2. मेडिकल कॉलेज और कई जगह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र।
3. पिछले कार्यकाल में बिजली सबस्टेशन और बिजली सुधार।
प्रमुख मुद्दे
बाबू जंडेल : कांग्रेस
1. नारी सम्मान, 100 यूनिट बिजली फ्री और कांग्रेस के अन्य वचन।
2. भाजपा सरकार की झूठी घोषणाएं और कमीशनखोरी।
3. फसल समर्थन मूल्य में वृद्धि की कांग्रेस की गारंटी।
2 लाख 59 हजार मतदाता...
श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 59 हजार 424 है, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 33 हजार 579 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 25 हजार 843 है, थर्ड जेण्डर वोटर की संख्या 1 है।
फिलहाल मतदाता मौन, खुलकर कहने से बच रहे
श्योपुर विधानसभा में इस बार मतदाता मौन नजर आ रहे हैं और राजनीति पर खुलकर कुछ भी कहने से बच रहे हैं।राजनीतिक पार्टियों से जुड़े लोगों और कार्यकर्ताओं को छोड़ दें तो आम मतदाता पूरी तरह चुप्पी साधे हुए हैं। सोमवार की दोपहर 1 बजे बड़ौदा बसस्टैंड की एक चाय की दुकान पर बैठे कुछ लोगों से चर्चा की तो मांगीलाल प्रजापति ने बताया कि क्षेत्र में काफी काम हुआ है, लेकिन बड़ौदा क्षेत्र में विकास की आवश्यकता है। वहीं मोहम्मद सईद ने कहा कि युवाओं को लिए रोजगार के साधनों की जरुरत है। रोशन मीणा कहते हैं कि क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा कम है और यहां के लेागों को आज भी बारां जाना पड़ता है। नारायण सुमन कहते हैं बड़ौदा को रेल लाइन से जोड़ दिया जाए तो ये क्षेत्र पटरी पर आ जाए।
Updated on:
14 Nov 2023 08:33 am
Published on:
14 Nov 2023 08:31 am
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
