
अब छह लेन के एक्सप्रेस-वे पर दौड़ेगा श्योपुर
श्योपुर,
बीते दो साल से ठंडे बस्ते में पड़े चंबल एक्सप्रेस-वे के निर्माण की कवायद एक बार फिर शुरू हुई है। विशेष बात यह है कि नए सिरे से शुरू हुई प्रक्रिया में अब चंबल एक्सप्रेस-वे दांतरदा की जगह जलालपुरा गांव से बनाया जाएगा। जिसके चलते अब प्रस्तावित चंबल एक्सप्रेस-वे की लंबाई जिले में 114 किलोमीटर हो जाएगी, जिसमें जलालपुरा से सामरसा तक का पार्वती नदी का किनारा भी शामिल है।
शासन से निर्देश मिलने के बाद चंबल एक्सप्रेस-वे के लिए जिले में जमीन अधिग्रहण के लिए सर्वे की प्रक्रिया भी शुरू हेा गई है। इसी के तहत पिछले दिनों श्योपुर कलेक्टर बसंत कुर्रे द्वारा बैठक ली गई, जिसके बाद भू अभिलेख एवं बंदोबस्त विभाग ने श्योपुर और वीरपुर तहसीलदारों को सर्वे के लिए भी पत्र जारी कर दिया गया है। बताया गया है कि जिले में कुल 61 गांव के क्षेत्र की जमीन चंबल एक्सप्रेस के दायरे में आएगी, जिसमें श्योपुर तहसील के 42 और वीरपुर के 19 गांव शामिल हैं।
वर्ष 2017 में श्योपुर से भिंड जिले तक चंबल एक्सप्रेस-वे बनाने के लिए प्रस्ताव और प्रारंभिक डीपीआर तैयार की गई। जिसमें श्योपुर जिले के श्योपुर-सवाईमाधोपुर हाइवे के ग्राम दांतरदा से मुरैना होकर भिंड तक 283 किलोमीटर एक एक्सप्रेस-वे बनाने का प्रस्ताव तैयार हुआ, जिस पर लगभग 800 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत आंकी गई। हालांकि तब मामला ठंडे बस्ते में चला गया, लेकिन एक बार फिर इसके लिए कवायद शुरू हुई है। जिसमें श्योपुर, मुरैना और भिंड जिलों में जमीन अधिग्रहण के लिए सर्वे की कार्यवाही कराई जा रही है, वहीं श्योपुर जिले में एक्सपे्रस-वे की लंबाई भी बढ़ाने का प्रस्ताव है।
पार्वती किनारे 24 किलोमीटर की लंबाई में बनेगा एक्सप्रेस-वे
दो साल पूर्व बने प्रस्ताव में ये एक्सप्रेस-वे दांतरदा से शुरू होना था और श्योपुर जिले में इसकी लंबाई 90 किलोमीटर थी। लेकिन अब नए प्रस्ताव में जलालपुरा से शुरू होगा और सामरसा-दांतरदा तक पार्वती नदी किनारे के बीहड़ों के 24 किलोमीटर की लंबाई में इसका निर्माण होगा।, साथ ही 17 गांव इसके दायरे में आएंगे। यही वजह है कि ये क्षेत्र बढ़ाने के बाद श्योपुर जिले में चंबल एक्सप्रेस-वे की लंबाई 114 किलोमीटर हो जाएगी। वहींं पूरे एक्सप्रेस की लंबाई 300 किलोमीटर से भी ऊपर हो जाएगी।
भूअर्जन की प्रक्रिया की जा रही है
चंबल एक्सप्रेस वे के लिए भू अर्जन की प्रक्रिया शुरू की गई है। कलेक्टर महोदय के निर्देश पर तहसीलों के माध्यम से रकबे आदि का सर्वे कराया जा रहा है। श्येापुर में पहले ये एक्सप्रेस वे दांतरदा से निकलना था, लेकिन अब ये जलालपुरा से शुरू होगा। जिसमें पार्वती नदी के क्षेत्र में लगभग 24 किमी लंबाई बढ़ जाएगी, वहीं लगभग 17 गांव इसके दायरे में आएंगे।
अर्जुन सिंह सेमिल
भू अर्जन अधिकारी, चंबल एक्सप्रेस-वे श्योपुर
Published on:
23 Nov 2019 02:20 pm
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
