
सीएमएचओ से बोले...हेल्थ मिनिस्टर न बढ़ाएं यूजर चार्ज
श्योपुर
यूजर चार्ज के नाम पर अब जिला अस्पताल में मरीजों की जेब नहीं कटेगी। क्योंकि रोगी कल्याण समिति के यूजर चार्ज बढ़ाए जाने के निर्णय को वापस ले लिया गया है। यह हेल्थ मिनिस्टर तुसली सिलावट के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एनसी गुप्ता को आए फोन के बाद संभव हुआ। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिलावट ने सीएमएचओ को फोन कर यूजर चार्ज न बढ़ाए जाने के निर्देश दो टूक शब्दों में दिए थे। इसके बाद आनन-फानन में नए यूजर चार्ज लागू न करनेका निर्णय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने लिया। उन्होंने मंत्री के निर्देश से सिविल सर्जन डॉ.आरबी गोयल को भी अवगत कराया।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को कलेक्टर बसंत कुर्रे की अध्यक्षता में हुई रोगी कल्याण समिति की बैठक में ओपीडी के पर्चे से लेकर अन्य सुविधाओं के चार्ज बढ़ाने का निर्णय लिया गया था। जिसे जिला अस्पताल प्रबंधन सोमवार से लागू करने वाला था, लेकिन इससे पहले पत्रिका ने सुविधा न ही इलाज, खजाना भरने प्रबंधन करेगा मरीजों की जेब ढीली शीर्षक से खबर प्रकाशित कर मुद्दे को उठाया। लिहाजा शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री तुसली सिलावट ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एनसी गुप्ता को फोन कर चार्ज न बढ़ाने के निर्देश दिए।
मंत्री के निर्णय से मरीजों को राहत
स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट के निर्णय से जिला अस्पताल इलाज के लिए आने वाले मरीजों को राहत मिली हैं। उल्लेखनीय है कि रोगी कल्याण समिति के यूजर चार्ज बढ़ाए जाने के निर्णय से सबसे बड़ा झटका सोनोग्राफी और फीजियोथेरेपी कराने वाले मरीजों को लगने वाला था। क्योंकि दोनों की जांच के लिए 200 रुपए चार्ज देना पड़ता। पहले सिर्फ 50 रुपए में 5 दिन फीजियोथेरेपी की जाती थी। इसके अलावा पर्चा बनाने से लेकर जांच कराने, माइनर और मेजर ऑपरेशन कराने सहित दान के रक्त को चढ़ाने के लिए भी फीस डेढ़ गुनी कर दी गई थी।
वर्सन
हां स्वास्थ्य मंत्री का फोन आया था, उनके निर्देश के बाद हमने जिला अस्पताल में यूजर चार्ज बढ़ाए जाने का निर्णय वापस ले लिया है।
डॉ.एनसी गुप्ता, सीएमएचओ, श्योपुर
Published on:
09 Jun 2019 08:14 pm
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
