
फिर से होगा बाहर शौच करने वालों पर जुर्माना, स्वच्छता मिशन जोरों पर
बड़ौदा । अब यदि सडक़ पर गंदगी फैलाई या सार्वजनिक स्थल पर खुले में शौच करते पाए गए तो जुर्माना ठोका जाएगा। ये व्यवस्था की जा रही है नगर परिषद बड़ौदा द्वारा, जिसने स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर को साफ-स्वच्छ रखने का अपना प्लान तैयार किया है। जिसमें खुले में शौच सहित अन्य प्रकार की गंदगी फैलाने पर जुर्माने की राशि निर्धारित की है।
श्योपुर के तीनों नगरीय निकायों में गत वर्ष के स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल रहा था। यही वजह है कि इस बार भी नगरपरिषद बड़ौदा द्वारा नगर को स्वच्छ बनाने के लिए जहां घर-घर डस्टबिन बांटे गए हैं, वहीं अन्य गतिविधियां की जा रही है। इसी के तहत नगर को खुले से शौचमुक्त करने की भी कवायद चल रही है। यही वजह है कि अब नगर परिषद खुले में शौच करने सहित तमाम तरह की गंदगी फैलाने पर जुर्माने की कार्रवाई भी करेगी। इसके लिए बीते रोज जुर्माने की राशि निर्धारित कर नगर में मुनादी भी कराई जा रही है।
नगरपरिषद ने यूं तय किया जुर्माना
नगर परिषद क्षेत्र में खुले में शौच करना, खुले में टॉयलेट करना, खुले में थूकना, सार्वजनिक क्षेत्र में खुले में किसी भी प्रकार की गंदगी करने आदि कृत्यों पर 20 रुपए का जुर्माना रहेगा, जबकि वहीं निर्माण व विध्वंश अपशिष्ट अथवा निर्माण सामग्री एवं फुटपाथ पर रखना, अपशिष्ट, कचरा टायर, प्लास्टिक, पन्नी, हानिकारक द्रव्य, रासायनिक आदि गंदगी जैसे कृत्य करने पर 200 रुपए का जुर्माना ठोका जाएगा।
नगर को साफ स्वच्छ रखने के लिए गंदगी फैलाने के कृत्यों पर जुर्माने का निर्धारण किया गया है। इन घटकों का उल्लंघन करने पर स्पोट फाइन आरोपित किया जाएगा।
संतोष शर्मा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, बड़ौदा
Published on:
02 Feb 2019 08:17 am
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
