26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक लाख की आबादी, 60 हजार एंड्रायड फोन, 600 ने डाउनलोड किया स्वच्छता एप

स्वच्छता एप पर फीडबैक देने में भी कंजूसी बरत रहे शहरवासी, नगरीय प्रशासन ने नपा को दिया 10 हजार एप डाउनलोड कराने का टारगेट

2 min read
Google source verification
swachhta app

एक लाख की आबादी, 60 हजार एंड्रायड फोन, 600 ने डाउनलोड किया स्वच्छता एप

श्योपुर । शहर की आबादी एक लाख के आसपास, लगभग 50 हजार लोगों के पास एंड्रायड फोन हैं, लेकिन स्वच्छता एप डाउनलोड किया है महज 600 लोगों ने। जबकि महज 20 हजार की आबादी वाले बड़ौदा में 1600 नागरिक एप डाउनलोड कर चुके हैं।
स्थिति यह है कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में स्वच्छता एप भी मुख्य कड़ी है, लेकिन न तो लोग रुचि ले रहे हैं और न ही नपा लोगों को जागरूक कर पा रही है। यही न हीं श्योपुर की अपेक्षा छोटे नगर बड़ौदा में स्वच्छता एप का ज्यादा डाउनलोड होना नागरिकों की स्वच्छता के प्रति गंभीरता दर्शाता है। अब नगरीय प्रशासन विभाग ने श्योपुर शहर केा इस माह 10 हजार एप डाउनलोड कराने का लक्ष्य दिया है।
उल्लेखनीय है कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 आज 4 जनवरी से प्रारंभ हो रहा है। गत वर्ष से छोटे शहरों को भी इस सर्वे में शामिल किया है, लिहाजा इस बार भी देशभर के शहरों के साथ श्योपुर भी शामिल है। सर्वेक्षण के तहत इस बार केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने एक मोबाइल एप स्वच्छता एप भी जारी किया है, जिसके माध्यम से आम नागरिक अपनी समस्याएं नगरीय निकायों तक पहुंचा सकते हैं, साथ ही सर्वेक्षण में एक ऑनलाइन सर्वेप्रपत्र को सबमिट कर अपना फीडबैक भी दे सकते हैं। बावजूद इसके श्योपुर में एप के प्रति अभी भी अनभिज्ञता नजर आ रही है। यही वजह है कि अभी तक महज 600 के आसपास लोगों ने ही ये एप डाउनलोड किया है। जबकि बड़ौदा में ये संख्या 1600 के आसपास है। वर्ष 2018 के सर्वेक्षण में बड़ौदा श्योपुर से रैकिंग में भी आगे रहा था।


जिन्होंने भेजी शिकायतें, उनको नहीं मिल रहा रिप्लाई
जहां एक ओर लोग स्वच्छता एप डाउनलोड करने में रुचि नहीं ले रहे हैं, वहीं दूसरी ओर जिन लोगों ने डाउनलोड किया और वे कोई समस्या अपलोड कर रहे हैं तो समय पर उसका डिस्पोज नहीं हो रहा है। बताया गया है कि अभी तक पिछले दिनों में एप के माध्यम से नपा के पास 8 4 शिकायतें पहुंच चुकी हैं, जिसमें कई अभी लंबित है।


यूं डाउनलोड करें एप
स्वच्छता-एमओएचयूए एप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। जिसके बाद इस एप में संबंधित व्यक्ति अपना फीडबैक दे सकते हैं, साथ ही अपने आसपास फैले कचरे, गंदगी आदि की भी जानकारी दी सकती है, जिसका निराकरण नपा सफाई टीम द्वारा किया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

श्योपुर

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग