15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरा, सफेद, गुलाबी फॉर्म के लिए अफसर बहा रहे पसीना

मामला जय किसान फसल ऋण माफी योजना का

less than 1 minute read
Google source verification
sheopur

हरा, सफेद, गुलाबी फॉर्म के लिए अफसर बहा रहे पसीना

श्योपुर
जिले में जय किसान फसल ऋण माफी योजना में किसानों के आवेदन भरवाने में लापरवाही और उदासीनता न हो इसके लिए अफसर पसीना बहा रहे हैं। किसानों द्वारा भरे जाने वाले हरे, सफेद और गुलाबी फॉर्म की समीक्षा करने के साथ अफसर संबंधित नोडल अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा किसानों को योजना का लाभ मिल सके इसके निर्देश भी दे रहे हैं।
योजना के तहत फॉर्म भरने का मंगलवार आखिर दिन है। इसलिए अफसर १०० प्रतिशत टारगेट करने के लिए पसीना बहा रहे हैं। रविवार के दिन पंचायत वार ऋण माफी योजना की समीक्षा की गई। इस दौरान सामने आया कि ८१ प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। अब तक ४८ हजार ५२० फॉर्म आए हैं। जिनमें से ३८ हजार ९६२ फॉर्म ऑनलाइन अपलोड हो चुके हैं। उल्लेखनीय है कि सरकार इस योजना को लेकर सख्त है इसलिए अफसर इस योजना को लेकर लापरवाही नहीं बरत रहे हैं।

अपर कलेक्टर राजेन्द्र राय की अध्यक्षता में आयोजित समय सीमा के प्रकरणों की समीक्षा बैठक में जय किसान फसल ऋण माफी के तहत किसानों के भरे जाने वाले हरे, सफेद, गुलाबी फार्मों की भी समीक्षा की गई। साथ ही जिले की 26 नेशनल एवं 08 कॉपरेटिव बैंकों के माध्यम से प्रकरण वेरीफाई किए जाकर सफेद एवं गुलाबी फार्मों को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए गए।