23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा जिला उपाध्यक्ष के रिसोर्ट में बिना अनुमति चल रहा था स्वीमिंग पूल सील

विहिप ने पुलिस अधीक्षक को दिया था आवेदन- आवेदन में गरबा कार्यक्रम में गैर हिन्दुओं को प्रवेश देने का मामला भी उठाया

less than 1 minute read
Google source verification
भाजपा जिला उपाध्यक्ष के रिसोर्ट में बिना अनुमति चल रहा था स्वीमिंग पूल सील

भाजपा जिला उपाध्यक्ष के रिसोर्ट में बिना अनुमति चल रहा था स्वीमिंग पूल सील

श्योपुर
शिवपुरी-श्योपुर मार्ग स्थित भाजपा जिला उपाध्यक्ष जुगल बसंल के राजाराम रिसोर्ट पर गरबा उत्सव के नाम पर पूल पार्टी एवं गैर हिन्दुओं के प्रवेश को लेकर विश्व हिन्दू परिषद ने एक दिन पहले हंगामा किया था। सोमवार को विहिप ने पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार सिंह से मुलाकात कर आयोजनकर्ता व अनाधिकृत रूप से प्रवेश करने वाले गैर हिन्दुओं के खिलाफ कार्रवाई करने आवेदन दिया। इसके बाद पुलिस की जांच में पता चला कि स्वीमिंग पूल बिना अनुमति संचालित हो रहा है। ऐसे में कोतवाली थाना पुलिस ने रिसोर्ट पहुंचकर स्वीमिंग पूल सील कर दिया। साथ ही रिसोर्ट संचालक संबंधित दस्तावेज भी तलब किए गए हैं।
विश्व हिंदू परिषद ने पूल पार्टी को संस्कृति के खिलाफ बताया। विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष हरेंद्र राजावत का आरोप है कि राजाराम रिसोर्ट में पूल पार्टी में युवक और युवतियां एक साथ स्विमिंग पूल में मस्ती कर रहे थे। इनमें युवतियों के बीच कुछ गैर हिन्दु युवक भी शामिल थे। आवेदन में कहा गया है कि कार्रवाई न होने पर विहिप, बजरंग दल व दुर्गावाहिनी आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
बिना अनुमति संचालित हो रहा स्वीमिंग पूल
आरआर रिसोर्ट पर पूल पार्टी को लेकर पुलिस को शिकायत मिली थी। बताया गया था कि रिसोर्ट संचालक पर स्वीमिंग पूल संचालित करने की कोई अनुमति नहीं है। शिकायत के बाद पुलिस ने जांच की तो स्वीमिंग पूल बिना अनुमति संचालित होना पाया गया। लिहाला पुलिस ने स्वीमिंग पूल सील कर दिया।


बड़ी खबरें

View All

श्योपुर

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग