15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आग से तीन आशियाने खाक, तीन लाख का नुकसान

- विजयपुर तहसील के गोहटा के शाला गांव में लगी आग- एसडीएम सहित पुलिस बल पहुंचा मौके पर, तीन सगे भाईयों के थे मकान

2 min read
Google source verification
sheopur

आग से तीन आशियाने खाक, तीन लाख का नुकसान

विजयपुर
गोहटा के शाला गांव में आग से तीन आशियाने जल गए। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। तीन सगे भाईयों के मकान आग की चपेट में आए हैं। आग पंचम के घर में लगी थी इसके बाद अन्य दो मकान को चपेट में लिया। यह दोनों मकान पंचम के छोटे भाईयों के थे। शाम चार बजे आग लगी। आग लगने की सूचना फायरबिग्रेड को दी गई, लेकिन दमकल दस्ता एक घंटे देरी से पहुंचा। तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किए थे।
आग लगने की सूचना मिलने पर एसडीएम सौरभ मिश्रा मौके पर पहुंच गए। एसडीएम ने आगजनी में हुए नुकसान का जायजा लिया। आग पंचम पुत्र रामदयाल कुशवाह, भूपसिंह पुत्र रामदयाल कुशवाह, कोकसिंह पुत्र रामदयाल कुशवाह के मकान में लगी। आगजनी से तीनों भाईयों की गृहस्थी का सामान ही नहीं जला बल्कि गेहूं, चना भी जल गए। सरसों की फसल बेचकर रखी करीब ५० हजार की नगदी भी जल गई। आगजनी से करीब तीन लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है।
रास्ते में खराब हो गई थी फायरबिग्रेड
आग लगने की सूचना फायरबिग्रेड को दी गई। विजयपुर से दमकलकर्मी शाला गांव के लिए रवाना हुए, लेकिन रास्ते में फायरबिग्रेड की गाड़ी खराब हो गई। इस कारण दमकल दस्ता करीब एक घंटे की देरी से पहुंचा। ग्रामीणों का कहना था कि अगर समय रहते दमकल दस्ता मौके पर पहुंच जाता तो आग बुझ सकती थी।
घरवालों का रो-रो कर था बुरा हाल
आगजनी से हुए नुकसान के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। पंचम को अपनी बेटी की शादी भी करनी थी, लेकिन आगजनी ने उसके अरमानों पर पानी फेर दिया। तीनों भाईयों पर अब गुजारे के लिए भी पैसे नहीं बचे हैं।
नहीं बचा अनाज, इसलिए हर एक घर से आएगा खाना
आगजनी में सब कुछ जलकर खाक हो गया। ऐसे में खाना भी नहीं बन सकेगा। इसलिए ग्रामीणों ने तय की कि जब तक व्यवस्था नहीं होती है हर एक घर से खाना आएगा। ग्रामीणों ने तीनों भाईयों को ढांढस भी बंधाया।
इनका कहना है
आगजनी में हुए नुकसान का आंकलन करने के बाद मुआवजे की राशि देने का प्रस्ताव तैयार किया जाएगा।
सौरभ मिश्रा
एसडीएम, विजयपुर