
तहसीलदार और पुलिस मौजूदगी में पूरे दिन चली कार्रवाई, हटाए अवैध अतिक्रमण
श्योपुर / विजयपुर. आखिरकार रविवार की सुबह पुलिस बल की मौजूदगी में स्थानीय प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी। कुछ लोगों की ना-नुकर के बाद एक तरफ से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरु की गई, जो दिनभर चली। दरसअल यहां हम बता दें कि, थाने रोड से गांधी चौक तक की सडक़ निर्माण कार्य को लेकर स्थानीय प्रशासन विगत पांच माह में खानापूर्ति कर रहा था। कुछ ही लोगों का अतिक्रमण हटाकर लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से बचते आ रहे प्रशासन को जब स्थानीय लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा तो बाकी बचे अतिक्रमण को भी हटाने की कार्रवाई शुरू हो पाई।
इस मामले में कुछ लोगों ने एसडीएम पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने तक का आरोप लगा डाला। शनिवार को भी क्षेत्र के परेशान लोगों ने आक्रोशित होते हुए एसडीएम के खिलाफ नाराजगी व्यक्त करते हुए सख्त चेतावनी दे दी थी, कि, यदि दो दिन के अंदर यहां से बाकी अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो बुधवार से क्षेत्रवासी भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे। बस फिर क्या जैसे ही कलेक्टर को अतिक्रमण हटाने को लेकर पक्षपातपूर्ण या फिर ढंग से कार्रवाई नहीं करने जैसी शिकायत मिली तो तत्काल कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने एसडीएम बीएस श्रीवास्तव को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के लिए कहा गया, जिसमें एसडीएम बीएस श्रीवास्तव के द्वारा लोकनिर्माण विभाग एवं नगरपरिषद के साथ पुलिस बल की मौजूदगी में रविवार की सुबह से ही उन मकान या दुकानों पर धावा बोल दिया जो आज तक प्रशासन को अतिक्रमण हटाने के नाम सिर्फ आश्वासन या मोहलत लेते रहे।
जैसे ही बुलडोजर पहुंचा मकान मालिक नरेश शुक्ला तो बुलडोजर के आगे खड़े होकर अतिक्रमण तोडऩे से मना करते हुए अभद्रता करने लगे। पुलिस मदद से उसे मकान तोडऩे तक पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया था।
जिन लोगों के मकान या दुकान अभी तक नहीं हट पाएं हैं वह दो दिन के अंदर खाली कर लें अन्यथा बुधवार से किसी भी मकान या दुकान मालिक की नहीं सुनी जाएगी और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
हम तो उनको समझाकर ही तोडऩा चाह रहे थे, लेकिन वह लोग मानने को तैयार ही नहीं थे। कुछ लोगों ने दो दिन का समय मांगा है, जो भी अतिक्रमण हटाने में बाधा बनेगा उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
बीएस श्रीवास्तव, एसडीएम विजयपुर
Published on:
04 Aug 2024 11:53 pm
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
