
खत्म हुआ खाद का स्टॉक,अब किसानों को नई रैक का इंतजार
श्योपुर। जिले में खाद का संकट अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। मंगलवार को भी सरकारी स्टॉक खत्म हो गया, लिहाजा निजी डीलरों का खाद मार्कफेड के गोदाम से बंटवाया गया। अब अफसरों और किसानों को नई रैक का इंतजार है, जो तीन दिन बाद लगने की बात कही जा रही है। विभागीय अफसरों ने अभी जिले के लिए 1200 मीट्रिक टन खाद की डिमांड भेजी है।उल्लेखनीय है कि जिले में खाद का संकट बना हुआ है, जिसके चलते किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
हालांकि बीते एक सप्ताह में तीन रैक आई है, जिसमें मार्कफेड में लगभग 1300 मीट्रिक टन खाद मिला है, जो किसानों को बंट गया है और अब स्टॉक खत्म है। इसी के चलते अब चौथी रैक का इंतजार किया जा रहा है। यही वजह रही कि मंगलवार को मार्कफेड के गोदाम पर ज्यादा भीड़ तो नहीं रही, लेकिन जो किसान आए, उन्हें निजी डीलर के माध्यम से खाद बंटवाया गया।
इस संबंध में जिला विपणन अधिकारी अमित गुप्ता ने बताया कि अभी स्टॉक खत्म हो गया है, लेकिन 3 या 4 तारीख को नई रैक लगेगी, जिसमें हमने 1200 मीट्रिक टन खाद मांगा है। अब कितना खाद आएगा, उस हिसाब से सोसायटियों पर भेजने और कैश काउंटर से बंटवाने की व्यवस्था की जाएगी।
...इधर मानपुर में खाद की दुकान सील
मानपुर. खाद की किल्लत के बीच निजी दुकानों पर हो रही कालाबाजारी की शिकायत के मद्देनजर कृषि विभाग के एक दल ने मंगलवार को मानपुर में एक खाद की दुकान सील कर दी। किसानों की शिकायत पर पहुंची कृषि विभाग की टीम ने श्रीराम खाद बिक्री केंद्र पर छापा मारा और दो दुकानों पर भरे खाद के कट््टे देखकर जानकारी ली, इस दौरान ग्रामीण भी इक_ा हो गए।
हालांकि दुकानदार के पास खाद विक्रय का लाइसेंस था, लेकिन दुकान में मिले खाद के बिल नहीं दिखा पाया, लिहाजा अफसरों ने दोनों दुकानें सील कर दी। कार्रवाई करने वाली टीम में सहायक संचालक कुलदीप सिंह, एसएडीओ एमके दनेलिया, कृषि विकास अधिकारी अरुण शाक्य, तकनीकी सहायक वीरेेंद्र सिंह जाटव आदि मौजूद रहे।
Published on:
03 Jan 2019 08:02 am
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
