19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्रामीणों ने घेरा विद्युत सब स्टेशन

- बोले.. दस दिन के अंदर नहीं मिली बिजली तो फीडर कर देंगे बंद- सनखोरा गांव के ग्रामीणों ने गसवानी विद्युत सब स्टेशन घेरकर दिया ज्ञापन

less than 1 minute read
Google source verification
ग्रामीणों ने घेरा विद्युत सब स्टेशन

ग्रामीणों ने घेरा विद्युत सब स्टेशन

विजयपुर
सनखोरा गांव के दो दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों ने सोमवार को गसवानी विद्युत सब स्टेशन का घेराव कर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने विद्युत वितरण कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने कहा कि हमें हमारी लाइट दो नहीं तो हम अन्य जगहों की लाइट चालू नहीं होने देंगे। गांव में लंबे समय से बिजली नहीं होने के चलते ग्रामीण रोष में थे।
गसवानी विद्युत सब स्टेशन पर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण उनकी बात सुनने को तैयार नहीं थे। ग्रामीणों ने कहा कि अगर दस दिन में हमारी मांग को गंभीरता से अधिकारियों ने नहीं लिया तो हम दस दिन बाद गसवानी क्षेत्र के फीडर को बंद कर देंगे। ग्रामीणों ने यह चेतावनी ज्ञापन देने के बाद दी। प्रदर्शन करने वालों में लक्ष्मण तिवारी, विवेक शर्मा, रामेश्वर अवस्थी, बद्री आदिवासी सरपंच, जनवेद, काशीराम, तुला, सिद्धम, प्रभु, ग्यारसी, मुनेश, रघुवीर, रामसिंह समेत दो दर्जन से ज्यादा ग्रामीण शामिल थे।

अधिकारी ने कहा..आबादी वाली लाइन नहीं सप्लाई कैसे दें
गसवानी विद्युत विभाग के कनिष्ठ यंत्री राजकुमार दुबे ने ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि जब गांव के लिए आबादी वाली बिजली लाइन ही नहीं है तो हम चौबीस घंटे लाइट कैसे दें अभी तो किसानों की लाइन से बिजली दे रहे हैं। हमने ग्रामीणों को कई बार कहा है कि विधायक निधि या फिर अन्य मंद से लाइन डलवा लो हम आबादी लाइट चालू कर देंगे।

वर्जन
ग्रामीण आए थे उसने आवेदन लेकर समझाने का प्रयास किया। लेकिन वह कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे। गांव में आबादी वाली लाइन ही नहीं डली है हम किसानों की लाइन से काम चला रहे हैं।
राजकुमार दुबे
कनिष्ठ यंत्री, सब स्टेशन गसवानी