
ग्रामीणों ने घेरा विद्युत सब स्टेशन
विजयपुर
सनखोरा गांव के दो दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों ने सोमवार को गसवानी विद्युत सब स्टेशन का घेराव कर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने विद्युत वितरण कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने कहा कि हमें हमारी लाइट दो नहीं तो हम अन्य जगहों की लाइट चालू नहीं होने देंगे। गांव में लंबे समय से बिजली नहीं होने के चलते ग्रामीण रोष में थे।
गसवानी विद्युत सब स्टेशन पर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण उनकी बात सुनने को तैयार नहीं थे। ग्रामीणों ने कहा कि अगर दस दिन में हमारी मांग को गंभीरता से अधिकारियों ने नहीं लिया तो हम दस दिन बाद गसवानी क्षेत्र के फीडर को बंद कर देंगे। ग्रामीणों ने यह चेतावनी ज्ञापन देने के बाद दी। प्रदर्शन करने वालों में लक्ष्मण तिवारी, विवेक शर्मा, रामेश्वर अवस्थी, बद्री आदिवासी सरपंच, जनवेद, काशीराम, तुला, सिद्धम, प्रभु, ग्यारसी, मुनेश, रघुवीर, रामसिंह समेत दो दर्जन से ज्यादा ग्रामीण शामिल थे।
अधिकारी ने कहा..आबादी वाली लाइन नहीं सप्लाई कैसे दें
गसवानी विद्युत विभाग के कनिष्ठ यंत्री राजकुमार दुबे ने ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि जब गांव के लिए आबादी वाली बिजली लाइन ही नहीं है तो हम चौबीस घंटे लाइट कैसे दें अभी तो किसानों की लाइन से बिजली दे रहे हैं। हमने ग्रामीणों को कई बार कहा है कि विधायक निधि या फिर अन्य मंद से लाइन डलवा लो हम आबादी लाइट चालू कर देंगे।
वर्जन
ग्रामीण आए थे उसने आवेदन लेकर समझाने का प्रयास किया। लेकिन वह कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे। गांव में आबादी वाली लाइन ही नहीं डली है हम किसानों की लाइन से काम चला रहे हैं।
राजकुमार दुबे
कनिष्ठ यंत्री, सब स्टेशन गसवानी
Published on:
01 Feb 2022 11:46 am
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
