13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घट स्थापना के साथ जगह-जगह विराजी शेरावाली

शारदीय नवरात्र पर्व की धूम शुरूचल समारोहों के माध्यम से विभिन्न पांडालों में हुई दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित

2 min read
Google source verification
घट स्थापना के साथ जगह-जगह विराजी शेरावाली

चल समारोह में माता की प्रतिमा।

श्योपुर. शारदीय नवरात्र पर्व पर रविवार को देवी मंदिरों और घरों में अभिजित मुहूत्र्त में घट स्थापना के साथ शक्ति की भक्ति और उपासना शुरू हो गई और श्रद्धालु मां की भक्ति में तल्लीन हो गए। शहर में बैंडबाजे के साथ चल समारोह निकालकर डेढ़ दर्जन से अधिक स्थानों पर सजे पंडालों में विधिविधान से दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना की गई। दुर्गा पंडालों में आरती के समय दर्शनार्थियों की खासी भीड़ जुटी। इसके साथ ही नौ दिनों तक अध्यात्म और भक्ति की बयार के बीच आकर्षक झांकियां, जगराते, सांस्कृतिक कार्यक्रम और डांडिया नृत्यों की धूम शुरू हो जाएगी।
शहर में नवरात्र प्रतिपदा पर दुर्गा प्रतिमाओं के चल समारोह के लिए विभिन्न मोहल्ला समितियों की ओर से सुबह जल्दी ही तैयारियां शुरू कर दी गईं। बाहर से मंगाई गईं देवी प्रतिमाओं को जहां से चल समारोह निकाला जाना था वहां पहुंचाया। बाद में बैण्डबाजों के साथ चल समारोह निकलने शुरू हो गए। चल समारोह में रंग-गुलाल उड़ाते और बैंडबाजों की मधुर धुनों पर झूमते-नाचते देवी के भक्तों का उत्साह देखते ही बनता था। प्रमुख मार्गों से होते हुए चल समारोह अपने-अपने पांडालों में पहुंचे। जहां पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ समिति के पदाधिकारियों ने विधिविधान से दुर्गा प्रतिमा की स्थापना की और पूजा-अर्चना के साथ आरती उतारी।
यहां सजे मां अंबे के दरबार
शारदीय नवरात्र के मौके पर घटस्थापना के साथ ही नगर के फक्कड़ चौराहा, पाली रोड बाल विद्या मंदिर गली, वार्ड क्रमांक 10, कॉलेज के पास, चंबल कॉलोनी, गुलमोहर कॉलोनी, बजाज नगर, रेलवे क्रॉसिंग के पास शिवनगर कॉलोनी, गांधी पार्क, जोशी मोहल्ला, नर्वदेश्वर महादेव सरावगी मोहल्ला, पंडित पाड़ा, चिंताहरण हनुमान मंदिर पुल दरवाजा, हरिजन मोहल्ला, आनंद नगर,सलापुरा तथा जेल के पीछे स्थित न्यू कलेक्ट्रेट कॉलोनी में भी मातारानी के भव्य दरबार सजाए गए हैं।
अंचल में भी सजे माता के दरबार
जिला मुख्यालय के साथ ही अंचल के बड़ौदा, विजयपुर, वीरपुर, कराहल, ओछापुरा सहित अन्य गांवों और कस्बों में भी मातारानी के पांडाल सजाए गए हैं।