
चूड़ी पहन लो एसडीओपी जी...
विजयपुर
विजयपुर विकासखंड के एसडीओपी उस समय सन्न रह गए जब उसने क्षेत्र में हो रही चोरियों को लेकर मिलने पहुंची महिलाओं में से एक ने चूड़ी उतारकर कहा लो चूड़ी पहन लो, क्योंकि चोरियां होना तो आप रोक नहीं पा रहे। दरअसल विजयपुर थाना क्षेत्र के मंडी क्षेत्र में बढ़ती चोरियों से आक्रोशित रहवासी एसडीओपी निर्भयसिंह अलावा को ज्ञापन सौंपने पहुंचे थे।
रहवासियों ने एसडीओपी अलावा को चेतावनी भरा ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया कि चोरियों पर जल्द अंकुश नहीं लगाया तो मंडी क्षेत्र के लोग पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे। रहवासियों ने बताया कि मंडी क्षेत्र में लगातार चोरियों को लेकर नगर में दहशत का माहौल है। बताया गया है कि जिस समय महिलाओं द्वारा एसडीओपी निर्भयसिंह अलावा को ज्ञापन दिया जा रहा था उस समय चोरियों पर अंकुश लगाने को लेकर महिला नेत्री ने एसडीओपी से तीखे शब्दों में कहा कि अगर आप लोगों से चोरियां नहीं रुक रही तो फिर यहां क्यों बैठे हो चूडिय़ां पहन लो। इस बात पर दोनों तरफ से बहस होने लगी जिसमें एसडीओपी निर्भयसिंह अलावा ने कहा ऐसा नहीं है हम चोरों की तलाश कर रहे हैं।उल्लेखनीय है कि विजयपुर थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात बढ़ गई हैं। जिसको लेकर लोगों में रोष है। बीते रोज भी चोरों ने एक खेत में रखी कटर मशीन चुरा ली। जांच के बाद पुलिस ने जल्द चोरों का पता लगाने का आश्वासन पीडि़त को दिया, लेकिन चोर अब तक बेसुराग हैं।
Published on:
10 Sept 2022 09:43 pm
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
