28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

3365 किसानों से हो चुकी गेहूं खरीदी, अभी तक भुगतान 695 किसानों को ही

समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का भुगतान देरी से होने पर किसान परेशान

2 min read
Google source verification
3365 किसानों से हो चुकी गेहूं खरीदी, अभी तक भुगतान 695 किसानों को ही

3365 किसानों से हो चुकी गेहूं खरीदी, अभी तक भुगतान 695 किसानों को ही

श्योपुर. समर्थन मूल्य पर चल रही गेहूं खरीदी में इस बार किसानों को भुगतान में देरी से परेशानी हो रही है। स्थिति ये है कि जिले में 3365 किसानों से अभी तक गेहूं खरीदा जा चुका है, लेकिन 695 किसानों को ही अभी तक भुगतान मिल पाया है। जबकि शासन के ही नियमों के अनुसार 5 दिन में ही किसानों को भुगतान मिल जाना चाहिए। लेकिन इस बार किसानों के भुगतान में 10 से 15 दिन तक लग रहे हैं।
जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए 1 अप्रेल से प्रक्रिया शुरू हुई। जिसके तहत 33 खरीदी केंद्र निर्धारित किए गए हैं। यही वजह है कि 1 अप्रेल से 25 अप्रेल तक की स्थिति में जिले में 3 हजार 364 किसानों ने 3 लाख 65 हजार 780 क्ंिवटल गेहूं की खरीदी हो चुकी है। इसके एवज में किसानों को 83 करोड़ 36 लाख रुपए का भुगतान होना है। लेकिन अभी तक की स्थिति में जिले में 695 किसानों को 13 करोड़ रुपए के आसपास का ही भुगतान हो पाया है। हालांकि विभागीय अधिकारी कुल 1503 किसानों के 35 करोड़ रुपए के भुगतान के ईपीओ जनरेट होने की बात कहते हैं, लेकिन इसमें से 695 किसानों को ही भुगतान मिला है, जबकि शेष किसानों को भुगतान का इंतजार है।

दो दिन में आ रहा किसानों का नंबर

जिले में गेहूं खरीदी के लिए 33 खरीद केंद्र बनाए गए हैं, जिनकी खरीदी विभिन्न वेयरहाउस और सायलो केंद्रों पर हो रही है। इसी के तहत रामबड़ौदा में स्थिति एक निजी वेयरहाउस पर 6 खरीद केंद्रों द्वारा खरीदी की जा रही है, लेकिन यहां तुलाई कांटे कम होने से किसानों का 2-2 दिन में नंबर रहा है। यही वजह है कि यहां किसानों के ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की लंबी-लंबी लाइन लग रही है। ऐसे में किसान परेशान हैं। किसानों का कहना है कि यहां संस्थाओं द्वारा तुलाई की रफ्तार बढ़ाई जाए, ताकि किसानों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।

फैक्ट फाइल

33 खरीद केंद्र हैं जिले में गेहूं खरीदी के।
01 अप्रेल से शुरू हुई है गेहूं खरीदी।
83 करोड़ का गेहूं खरीदा जा चुका है जिले में।
03 लाख 65 हजार क्ंिवटल हो चुकी गेहूं खरीदी।
03 हजार 364 किसानों से हो चुकी खरीदी ।

हमारे यहां से 1503 किसानों के ईपीओ जनरेट हो चुके हैं। जिसमें से 695 किसानों का भुगतान हो चुका है। भुगतान की प्रक्रिया भोपाल से सीधे किसानों के खातों में होती है। वहीं रामबड़ौदा केंद्र पर अव्यवस्था जैसी स्थिति नहीं है।
दिनेश कुमार गुप्ता, नोडल अधिकारी, जिला केंद्रीय सहकारी बैंक श्योपुर
रामबड़ौदा के गेहूं खरीद केंद्र पर कांटे कम हैं, जिसके कारण केन्द्र पर खरीदी प्रक्रिया धीमी है। ऐसे में किसानों की उपज बेचने का नंबर 2-2 दिन में नंबर आ रहा है, जिससे किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
दिलखुश मीणा, किसान, ग्राम बिठ्ठलपुर