
इस बार कोरोना का खौफ, घरों से ही लगाएंगे मां जगदंबा को ढोक
श्योपुर,
शक्ति की उपासना का पर्व चैत्र नवरात्रि आज बुधवार से प्रारंभ होने जा रहा है। हालंाकि मां शक्ति की भक्ति के लिए भक्तों ने तैयारियां कर ली है, लेकिन इस बार कोरोना का खौफ भी है। यही वजह है कि देवी मंदिरों पर मेले भी स्थगित हो गए हैं, लिहाजा इस बार मां जगदंबे को लोग घरों से ही ढोक लगाएंगे।
नवसंवत्सर के प्रारंभ होने के साथ ही शुरू होने जा रहे चैत्र नवरात्रि पर्व को लेकर जनमानस में उत्साह का वातावरण बना हुआ है। नवरात्रि पर्व के कारण नौ दिनों तक श्रद्धालु मां की भक्ति में डूबे रहेंगे। इसके लिए श्रद्धालुओं द्वारा घर-घर घटस्थापना की जाएगी और मां की भक्ति शुरू हो जाएगी। शहर के साथ पूरा अंचल भी मां की भक्ति में लीन रहेगा। वहीं लॉकडाउन के बीच देवी मंदिरों पनवाड़ा की अन्नपूर्णा माता, दुर्गापुरी वाली माता मंदिर सहित अन्य जगहों पर पुजारियों द्वारा ही विशेष पूजा पाठ आयोजित किए जाएंगे।
इस बार श्रद्धालुओं का कहना है कि नो दिनों के नवरात्र में देश और विश्व में खुशहाली की कामना के साथ ही कोरोना महामारी को खत्म करने की कामना भी होगी। इस बार चैत्रीय नवरात्र पर विशेष योग भी बन रहे हैं। ऐसे में लोगों को उम्मीद है कि ये चैत्रीय नवरात्रा सुख और समृद्धि लाएंगे।
बुध होगा नए साल का राजा
चैत्रीय नवरात्र के साथ ही आज से नवसंवत्सर भी प्रारंभ हो रहा है। इस बार नव संवत्सर प्रमादी नाम का होगा। चूंकि नव संवत्सर बुधवार से शुरू हो रहा है, इसलिए नए साल के राजा बुध होंगे। मंत्री चन्द्रमा होगा। ज्योतिषाचार्य के मुताबिक 25 मार्च से हिंदू पंचांग का नया साल नव संवत्सर शुरू होगा। इस दिन से संवत 2077 शुरू हो जाएगा। इसका नाम प्रमादी होगा। पंचांग भेद में किन्हीं पंचागों में आनंद नाम का उल्लेख भी मिल रहा है। ज्योतिषियों के मुताबिक नव संवत्सर की शुरूआत बुधवार को रेवती नक्षत्र व मीन राशि, चंद्रमा के गोचर में हो रही है। यह एक शुभ संयोग है। जो देश को आर्थिक उन्नति प्रदान करने वाला होगा।
Published on:
25 Mar 2020 06:00 am
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
