23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिलाओं ने किया विरोध, वापस लौटी प्रशासन की टीम

- सरकारी जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटाने पहुंचे थे तहसीलदार- कुशवाह समाज ने देवस्थान की जमीन लेकर दर्ज कराया विरोध, काफी संख्या में पहुंची महिलाएं- शांतिभंग की धारा लगाकर तहसीलदार ने कुशवाह समाज के युवा अध्यक्ष सहित दो को भेजा जेल- रामसभा और कारसबाबा के देवस्थान पर चल रहे निर्माण को रोकने पहुंची थी प्रशासन की टीम

3 min read
Google source verification
महिलाओं ने किया विरोध, वापस लौटी प्रशासन की टीम

महिलाओं ने किया विरोध, वापस लौटी प्रशासन की टीम

श्योपुर/कराहल
जनपद पंचायत और टाउनहॉल के बीच शिवपुरी-श्योपुर हाइवे पर सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासन की टीम को कुशवाह समाज के लोगों और महिलाओं के विरोध का सामना करना पड़ा। दरअसल कुशवाह समाज जमीन पर कारस बाबा देवस्थान को लेकर अपना दावा ठोक रहा था, उनका कहना था कि ग्राम पंचायत कराहल इस जमीन का ठहराव प्रस्ताव भी कर चुका है। लेकिन राजस्व विभाग उक्त जमीन को सरकारी बताकर अतिक्रमण हटाने पहुंचा था। क्योंकि कुशवाह समाज द्वारा यहां पक्की बाउंड्री का निर्माण कराया जा रहा था। तहसीलदार पीएन परमार पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंचे तो कुशवाह समाज की महिलाएं कार्रवाई का विरोध करने लगी। इस बीच करीब ढाई घंटे तक पुलिस, प्रशासन की टीम से उनकी नोंकझोंक चलती रही। आखिरकार महिलाओं के विरोध के चलते तहसीलदार को टीम के साथ वापस लौटना पड़ा।
इस मामले को लेकर कुशवाह समाज के कुछ लोग कलेक्टर बसंत कुर्रे से मिलने कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां उन्हें विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सीताराम आदिवासी मिल गए, तो उन्होंने विधायक को पूरे मामले से अवगत कराया। विधायक से कुशवाह समाज के लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से मामले का हल निकालने की सलाह दी। साथ ही भरोसा दिलाया कि वे भी उनकी मदद करेंगे। इधर तहसीलदार पीएन परमार को ग्राम पंचायत कराहल का ठहराव प्रस्ताव दिखाने पर कुशवाह समाज के युवा ब्लॉक अध्यक्ष सहित दो को तहसीलदार ने शांतिभंग करने के मामले में जेल भेज दिया। विवाद के बीच एक महिला की तबियत बिगड़ गई और वह बेहोश होकर जमीन पर गिरी पड़ी इस कारण भी प्रशासन को अपने पैर वापस खींचने पड़े।
सर्वे क्रमांक 1009 रकबा दो बीघा का मामला
कराहल के टाउनहॉल से लगी जमीन सर्वे क्रमांक 1009 रकबा दो बीघा पर कुशवाह समाज अपना दावा ठोक रहा है। वहीं प्रशासन इसे सरकारी बता रहा है। इधर कुशवाह समाज इस जमीन पर देवस्थान होने के कारण चंदा एकत्रित कर बाउन्ड्रीवाल का निर्माण करा रहा था। इसकी जानकारी तहसीलदार को लगी तो सोमवार को उन्होंने निर्माण काम रूकवा दिया। मंगलवार की सुबह पुलिस टीम, कोटवार, पटवारी आर आई सहित दो दर्जन के करीब दलबल लेकर तहसीलदार पीएन परमार, नायब तहसीदार नवलकिशोर जाटव के साथ कुशवाह समाज द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य को रोकने पहुंच गए।
महिलाओं से जमकर हुई बहस
अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासन की टीम को कुशवाह समाज की महिलाओं के विरोध का सामना करना पड़ा। इस दौरान तहसीलदार, नायब तहसीलदार व पुलिस से महिलाओं की जमकर झड़प हुई। प्रशासन की टीम से मुकाबला कर रही एक महिला राजेश कुशवाह पत्नी चेतू कुशवाह को चक्कर आ गया और वह बेहोश होकर गिर पड़ी। प्रशासन ने राजेश को अस्पताल भेजने के लिए एम्बुलेंस बुलाई, लेकिन कुशवाहा समाज की महिला बोलीं..हमें नहीं जाना इलाज के लिए हम देवस्थान पर ही मरेंगे।
धारा 151 लगाकर दो को भेजा जेल
कुशवाह समाज के युवा ब्लॉक अध्यक्ष समाज की तरफ से तहसीलदार को बता रहे थे कि यह देवस्थान है। इसे हम नहीं छोड़ेंगे। इस बीच तहसीलदार पीएन परमार ने राजू पुत्र बाबू कुशवाह , छोटेलाल पुत्र परसादी कुशवाह को पुलिस से गिरफ्तार करा लिया। तहसीलदार पीएन परमार में वारंट जारी कर 151 की धारा लगाकर दोनों के खिलाफ जेल की कार्रवाई कर दी।
देवंत बोले. माहरा थान कौन हटाएगा इसे
पुलिस और प्रशासन की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के बीच जब कुशवाह समाज की महिलाओं व पुरुषों से बहस चल रही थी। इस दौरान गोविंद कुशवाह के भाव में आकर देवता बोले..मेरा थान है इसे नहीं हटा सकते हो। इस बीच खूब हो हल्ला होने के चलते टीम को वापस लौटना पड़ा ।
इनका कहना है
अवैध रूप से सरकारी जमीन पर कब्जा कर रहे कुशवाह समाज के लोगों को सोमवार को निर्माण कार्य करने से रोका था। उनसे जमीन के दस्तावेज मांगे तो कुछ नहीं दे सके। मंगलवार को प्रशासन की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची, तो महिलाओं को आगे कर दिया। उनके मंसूबे कुछ गलत कर हमे फंसाने का था। इस वजह से वापस लौट आए। हमारे साथ महिला पुलिस भी नहीं थी। सरकारी जमीन पर इस तरह अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा
पीएन परमार
तहसीलदार, कराहल


बड़ी खबरें

View All

श्योपुर

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग