
आपको तो 12 का पहाड़ा भी नहीं आ रहा शिक्षक जी, फिर बच्चों को क्या पढ़ाते होंगे
श्योपुर/विजयपुर
प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर के शिक्षक मिडलाइन टेस्ट में फेल साबित हुए। राज्य शिक्षा केन्द्र के ओआईसी राकेश दुबे ने जब स्कूल पहुंचकर प्रभारी शिक्षक गीतेन्द्र से 12 का पहाड़ा पूछ लिया,तो वह पहाड़ा नहीं सुना सके। इस पर ओआईसी बोले..शिक्षक जी आप बच्चों को क्या पढ़ाते होंगे। स्कूल में बच्चों की उपस्थिति भी न के बराबर मिली। इस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की।
मिडलाइन टेस्ट के तहत शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए चल रही कवायद के बीच राज्य शिक्षा केन्द्र के ओआईसी दुबे विजयपुर विकासखण्ड के गोपालपुर प्राथमिक विद्यालय पहुंचे थे। उन्होंने स्कूल में पढ़ाई का स्तर, सरकार द्वारा भेजी गई किताबों की स्थिति, बच्चों को कैसे पढ़ाया जा रहा है। कहानी से लेकर वाक्य और शब्द बच्चे पढ़ सकते हैं कि नहीं की बारीकी से पड़ताल की, लेकिन यहां सब कुछ गायब मिला।
इस पर ओआईसी राकेश दुबे ने नाराजगी जाहिर करते हुए प्रभारी शिक्षक गीतेन्द्र को फटकारा। उन्होंने कहा कि दो-दो शिक्षक होने के बाद भी कुछ नहीं कर पाए हैं आप। अब तक आखिर स्कूल में करते क्या करते रहे।
Published on:
04 Oct 2019 08:58 pm
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
