रेस्क्यू टीम ने की त्वरित कार्रवाई
रेस्क्यू टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पायलटों को निकालने के लिए हेलीकॉप्टर की मांग की, जिसके बाद फंसे हुए पायलटों को सुरक्षित बचा लिया गया। पायलटों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है। बीड़ बिलिंग में आगामी पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप की तैयारियां भी जोरों पर हैं।
वर्ल्ड कप दो से नौ नवंबर तक
यह वर्ल्ड कप दो से नौ नवंबर तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें दुनिया भर के 32 देशों से 150 पायलटों ने भाग लेने के लिए आवेदन किया है। इसमें भारत के 25 पायलट भी शामिल हैं। खास बात यह है कि अब तक करीब 10 महिला पायलटों ने भी इस प्रतियोगिता में रुचि दिखाई है।
बीड़ बिलिंग: फिर पैराग्लाइडिंग का रोमांच और जोखिम
बीड़ बिलिंग एक बार फिर पैराग्लाइडिंग के रोमांच और जोखिम को दर्शा रहा है, जहां दुनियाभर के पायलट अपनी उड़ानों का कौशल दिखाने के लिए तैयार हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन को अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान की टीम ने अंजाम दिया।
कुल्लू में एक्साइटिंग एक्टिविटीज
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में एक्साइटिंग एक्टिविटीज शुरू कर दी गई हैं। अब रिवर राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग करने का इंतजार करने वाले पर्यटक यहां जाकर इसका लुत्फ उठा सकते हैं। एक्टिविटीज से इस बिजनेस में शामिल लोगों का ठप पड़ा कारोबार फिर से पटरी पर आएगा, जिससे लोगों की कमाई का जरिया शुरू हो सकेगा। वहीं पर्यटक अपनी यात्रा को यादगार बनाने के लिए इन एक्टिविटीज का मजा ले रहे हैं। पर्यटन अधिकारी के मुताबिक, इन एक्टिविटीज को शुरू करने से पहले यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
पैराग्लाइडिंग साइट्स पर मार्शल्स
किसी भी तरह की दुर्घटना न हो इसके लिए पैराग्लाइडिंग साइट्स पर मार्शल्स की तैनाती किए गए हैं. तैनात किए गए मार्शल पैराग्लाइडिंग साइट्स पर रजिस्ट्रेशन, पायलेट, इक्विपमेंट चेकिंग और डाटा मेंटेनेंस का काम कर रहे हैं।
कहां-कहां कर सकते हैं पैराग्लाइडिंग
हिमाचल में कुल्लू और मनाली में पर्यटकों के लिए पीज, डोभी, रायसन, मढ़ी, सोलंगनाला, गड़सा में पैरा ग्लाइडिंग को शुरू की गई है। इन साइट्स पर जाकर यात्री पैराग्लाइडिंग यात्रा पूरा कर सकेंगे। इन साइट्स पर पैराग्लाइडिंग के लिए यात्री ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। अगर खुद ऐसा करने में समस्या आ रही है तो टूर ऑपरेटर्स की मदद से इसे पूरा सकते हैं।
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
हिमाचल सरकार और बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के सहयोग से 2015 के बाद एक बार फिर से हिमाचल प्रदेश में पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप होने जा रहा है। प्रदेश की सुक्खू सरकार के पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयासों के तहत इसी साल नवम्बर महीने में जिला कांगड़ा के बीड़ बिलिंग में क्रॉस कंट्री पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप की मेजबानी करने का भारत को मौका मिला है।
2 से 9 नवम्बर को आयोजित होगा वर्ल्ड कप
वर्ल्ड कप का आयोजन 2 नवम्बर से 9 नवम्बर के बीच किया जाएगा। इस बार वर्ल्ड कप के लिए कई देशों ने पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप एसोसिएशन के समक्ष आवेदन किया था। इसमें वर्ष 2023 में भारत के बीड़ बिलिंग में हिमाचल सरकार, बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के सौजन्य से आयोजित पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री वर्ल्ड कप और पैराग्लाइडिंग क्रॉस कंट्री प्री वर्ल्ड कप के सफल आयोजन को देखते हुए पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप एसोसिएशन ने 2024 के लिए भारत को वर्ल्ड कप की हरी झंडी दी है।
आयोजन बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन करेगी
2023 में 1 साल में ही बीड़ बिलिंग में हिमाचल की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के सहयोग से पहली बार 2 प्री वर्ल्ड कप आयोजित किए गए थे। 2 नवंबर को दुनिया भर से आए पायलटों के रजिस्ट्रेशन के साथ पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी। उसके बाद 3 से 8 नवंबर तक पैराग्लाइडिंग की विभिन्न स्पर्धाओं में पायलट भाग लेंगे और 9 नवंबर को विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया जाएगा।