
आखिर ऐसी क्या आई आफत कि...
सेब और मटर की फसल टापरी मंडी और ट्रकों में फंस गई
निगुलसरी में एनएच-5 बंद होने से सैकड़ों पेटी सेब और मटर की फसल टापरी मंडी और ट्रकों में फंस गई है। इससे बागवानों की चिंताएं बढ़ गई है। लोक निर्माण विभाग सड़क की बहाली में जुटा हुआ है, लेकिन पहाड़ी से बार-बार गिर रहे पत्थर इसमें बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। इससे पहले भी बीते छह और सात सितंबर को यहां भारी लैंडस्लाइड हुआ था और सड़क का करीब 400 मीटर हिस्सा धंस गया था। उस दौरान हाईवे 11 दिन तक बंद रहा। दिन-रात सड़क बहाली का काम किया गया। तब जाकर सड़क को खोला गया। सड़क बंद होने से किन्नौर जिले में दैनिक उपभोग की खाद्य वस्तुएं दूध, दही, ब्रेड, मक्खन, सब्जियों आदि की सप्लाई भी नहीं पहुंच पाई। किन्नौर जिले के निचले व मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में इन दिनों सेब के साथ-साथ मटर की फसल भी पूरी तरह तैयार है। खासकर मटर को चार पांच दिन देरी से मंडियों में पहुंचा तो इससे सडऩे का डर बना रहता है।
Published on:
02 Oct 2023 01:40 am
बड़ी खबरें
View Allशिमला
हिमाचल प्रदेश
ट्रेंडिंग
