
पहाड़ों में आइए इस बार, अवसर है शानदार। जानिए
कलाकारों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
बाद में महिला एवं बाल विकास विभाग तथा ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में लगभग 450 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने महा नाटी का आयोजन किया। मुख्यमंत्री ने हवा में गुब्बारे छोड़कर इसका आगाज किया। रिज मैदान पर बने मंच पर कलाकारों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कुल्लू जिला की कुल्लवी नाटी, कांगड़ा जिला का झमाकड़ा और सिरमौर जिला के सिंघटु नृत्य ने खूब मनोरंजन किया। एनजेडसीसी पटियाला के कलाकारों के भांगड़ा और कालबेलिया नृत्य की भी सबने प्रशंसा की।
थिएटर फेस्टिवल में नाटक का मंचन
गेयटी थिएटर में थिएटर फेस्टिवल के तहत भगवान यीशु मसीह पर आधारित नाटक का मंचन किया गया। इसके अतिरिक्त, एम्फीथियेटर में जिला शिमला की नाटी प्रस्तुत की गई। पुलिस नियंत्रण कक्ष के समीप गृह रक्षा बैंड के जवानों ने संगीतमय प्रस्तुति दी। रोटरी क्लब के समीप कलाकारों ने वाद्य यंत्रों की धुनों से मनोरंजन किया। रानी झांसी पार्क में लगाए गए झूलों का बच्चों ने खूब आनंद लिया। दौलत सिंह पार्क से लेकर गेयटी थिएटर तक तथा चर्च के समीप प्रदर्शनी लगाई गई है। इसमें लगभग 50 स्टॉल पर पारम्परिक वस्त्र, स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार उत्पाद, विभिन्न संगठनों के सामान की पर्यटक व स्थानीय लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं।
Published on:
25 Dec 2023 10:41 pm
बड़ी खबरें
View Allशिमला
हिमाचल प्रदेश
ट्रेंडिंग
