
लाहौल स्पीति में देश की साइकिलिंग प्रतिभाएं दिखाएंगी कला
एक्सियो क्रॉस कंट्री ऑलंपिक केटेगरी 17 सितंबर को
आगामी 17 सितंबर को एक्सियो क्रॉस कंट्री ऑलंपिक केटेगरी होगी, जो नए बरबोग कारदंग ट्रेल में होगी। तेहमोरपा ने बताया कि प्रतियोगिता में विजेताओं के लिए आकर्षक इनाम रखे गए हैं। उन्होंने बताया कि संघ की और से तैयारियां जोरों शोर से चल रही है, जिसमें संघ के सभी सदस्यों एवं स्थानीय युवाओं का भी विशेष सहयोग मिल रहा है। देशभर के साइकिलिस्ट लाहौल पहुंच चुके हैं। प्रतियोगिता रोमांच से भरपूर रहेगी। संघ ने आज के डिजिटल युग में युवाओं को मानसिक और शारीरिक रूप से संतुलित रखने के लिए निर्णय लिया था। लाहौल स्पीति में ऐसे प्रतियोगिता आयोजित कर देश की साइकिलिंग प्रतिभा को आगे लाने के साथ युवाओं को जागरूक कर नशे से दूर शरीर को फिट रखने, पर्यटन को बढावा देने और पर्यावरण को बचाने के लिए साइकिलिंग की और आकर्षित करने का लक्ष्य भी था, जिसका परिणाम युवाओं की साइकिल की और बढ़ती रुचि से देखा जा सकता है।
Updated on:
16 Sept 2023 01:40 am
Published on:
16 Sept 2023 01:39 am
बड़ी खबरें
View Allशिमला
हिमाचल प्रदेश
ट्रेंडिंग
