
हिमाचल: स्मार्ट सिस्टम करेंगे इस्तेमाल तो किसान होंगे मालामाल। कैसे
फसल की पैदावार को बढ़ाने की ओर प्रगतिशील
नैनो टेक्नोलॉजी और ड्रोन तकनीक अब हिमाचल के मंडी जिले में किसानों का उत्पादन बढ़ाने जा रही है। जहां पहले खेतों में यूरिया उपयोग से पर्यावरण को क्षति पहुंच रही थी। वहीं नैनो यूरिया उपयोग से खेती उपज बढ़ाकर किसान फसल की पैदावार को बढ़ाने की ओर प्रगतिशील है।
प्रशिक्षण एवं भ्रमण’ कार्यक्रम शुरू
इफको मंडी ने कृषि विज्ञान केंद्र में दो दिवसीय नैनो उर्वरकों पर आधारित ‘प्रशिक्षण एवं भ्रमण’ कार्यक्रम का आयोजन शुरू किया है। इसमें प्रदेश के 5 जिले मंडी, कुल्लू, सोलन, बिलासपुर और हमीरपुर से आए 30 प्रगतिशील किसान विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न विषयों पर जानकारी प्रदान कर रहे हैं।
कार्यक्रम के शुभारंभ पर कृषि उत्पादन बाजार समिति (एपीएमसी) के अध्यक्ष संजीव गुलेरिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल अच्छी पहल
मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में गुलेरिया ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल अच्छी पहल है। इसको लेकर खेतों में ड्रोन ले जाने के लिए किसानों को ई-व्हीकल भी दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ड्रोन के माध्यम से खेतों में स्प्रे कर किसानों को आने वाली लागत में कमी आने के साथ-साथ उत्पादों की गुणवत्ता भी बढ़ेंगे। इससे खेतों की मिट्टी को भी नुकसान नहीं होगा।
Published on:
15 Feb 2024 01:02 am
बड़ी खबरें
View Allशिमला
हिमाचल प्रदेश
ट्रेंडिंग
