
जुन्गा : फ्लाइंग फेस्टिवल में पहुंचे पैराग्लाइडर
जुन्गा में पहली बार फ्लाइंग फेस्टिवल
स्थानीय निवासी पंकज सेन, दीपक कुमार ने बताया कि जुन्गा रियासत की राजधानी रही है, लेकिन किसी भी सरकार ने ऐतिहासिक स्थल को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के प्रयास नहीं किए। जुन्गा में पहली बार फ्लाइंग फेस्टिवल हो रहा है। इससे उम्मीद है कि जुन्गा को पर्यटन की दृष्टि से बढ़ावा मिलेगा। कार्यक्रम की शुरुआत प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने की। शिमला में पहली बार ऐसा फेस्टिवल हो रहा है।
विजेता को दो लाख रुपए
फेस्टिवल में विजेता को दो लाख रुपए, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को क्रमश: डेढ़ और एक लाख इनाम दिया जाएगा। फेस्टिवल के अलावा यहां हिमाचली धाम का विशेष आयोजन किया गया है। इससे हिमाचल की परंपरा और खान-पान बढ़ाने में मदद मिलेगी। हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों भारी बारिश से पटरी से उतरे पर्यटन कारोबार को पटरी पर लाने में फेस्टिवल अहम भूमिका निभाएगा।
पर्यटन कारोबार को मिलेगी गति
वहीं, हिमाचल पर्यटन विकास निगम के निदेशक अमित कश्यप ने कहा कि फेस्टिवल से प्रदेश में प्रभावित पर्यटन कारोबार को गति मिलेगी। इस तरह के कार्यक्रम प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कारगर होते हैं। जुलाई-अगस्त में बारिश से पर्यटन कारोबार प्रभावित रहा और अब प्रदेश में पर्यटन कारोबार पटरी पर लौट रहा है। फेस्टिवल में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता को अलग करार दिया। खूबसूरत वादियों के बीच पैराग्लाइडिंग अनूठा अनुभव है। इस तरह के आयोजन से हिमाचल प्रदेश में पर्यटन कारोबार को बढ़ावा मिलेगा। इलाके में स्वरोजगार के अवसर पैदा होंगे।
Published on:
12 Oct 2023 09:20 pm
बड़ी खबरें
View Allशिमला
हिमाचल प्रदेश
ट्रेंडिंग
