20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करवा चौथ: पूजा की थाली नि:शुल्क उपलब्ध करवाएगा पर्यटन निगम

-मेहमानों को परोसी जाएगी विशेष व्रत थाली शिमला. करवा चौथ त्यौहार के शुभ अवसर पर एक नवम्बर को निगम की ओर से विशेष पैकेज जारी किया गया है। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के निदेशक अमित कश्यप ने शुक्रवार को बताया कि 31 अक्टूबर और एक नवम्बर, 2023 को पर्यटन निगम के किसी भी होटल में ठहरने पर दम्पती को कमरे के किराए में दस प्रतिशत अतिरिक्त डिस्काउंट प्रदान किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
करवा चौथ: पूजा की थाली नि:शुल्क उपलब्ध करवाएगा पर्यटन निगम

करवा चौथ: पूजा की थाली नि:शुल्क उपलब्ध करवाएगा पर्यटन निगम

इसके अतिरिक्त निगम द्वारा सरगी का भी प्रबन्ध किया जाएगा और उन्हें फेणी, केला, दूध, गुलाब जामुन और मठड़ी आदि नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके साथ ही अर्घ, पूजा की थाली और करवा जिसमें चावल, उड़द दाल, दूर्बा, पुष्प और कुमकुम आदि पर्यटन निगम की ओर से नि:शुल्क उपलब्ध करवाए जाएंगे। करवा चौथ पर इन मेहमानों को विशेष व्रत थाली भी परोसी जाएगी। इसके अतिरिक्त करवा चौथ पूजा में आवश्यक सूखा मेवा, पुना, सुहागी जिसमें बिन्दी, चूड़ी, काजल, रिब्बन, मेंहदी आदि का प्रबन्ध भी पर्यटन निगम की ओर से निर्धारित दरों के आधार पर किया जाएगा।
पर्यटन निगम के होटलों में डिस्काउंट पैकेज
प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि करवा चौथ का त्यौहार देश के विभिन्न भागों में बड़े स्तर पर मनाया जाता है। यह त्यौहार पति-पत्नी के मध्य पवित्र बंधन का प्रतीक है और विवाहित जोड़े हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम के होटलों में ठहर कर इस पवित्र त्यौहार को और भी अविस्मरणीय बना सकते हैं। इसके लिए वह आकर्षक डिस्काउंट पैकेज का भी लाभ उठा सकते हैं।