20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिमाचल: ऐसी बरसी रैना, मुश्किल कर दिया जीना

बरसात में दो हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान, 88 की मौत शिमला. हिमाचल में पहाड़ी प्रदेश मानसून की बरसात में इस बार भारी कहर बनकर बरसी है। जगह-जगह भूस्खलन और पेड़ गिरने से शिमला को 2 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो चुका है, जबकि 24 जून से लेकर अब तक 88 लोगों की मौत हो गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
हिमाचल: ऐसी बरसी रैना, मुश्किल कर दिया जीना

हिमाचल: ऐसी बरसी रैना, मुश्किल कर दिया जीना

2864 पक्के व 1721 कच्चे मकान क्षतिग्रस्त
बरसात में 2864 पक्के व 1721 कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हो गए। शिमला में 'दिशा' की बैठक में ये आंकड़ा सामने आया। बैठक की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के शिमला के सांसद सुरेश कश्यप ने की। कश्यप ने बताया कि बरसात में उनके संसदीय क्षेत्र शिमला का कोई विधानसभा क्षेत्र बरसात की मार से बच नहीं पाया। हिमाचल के सभी सांसद बरसात के नुकसान की भरपाई के लिए कार्य कर रहे हैं। केंद्र से हिमाचल को 1200 करोड़ की मदद मिल चुकी है। अब हिमाचल सरकार को प्रभावित लोगों की मदद करनी है, जो अभी तक नहीं मिल पाई है।
कश्यप ने कहा कि मंडी की सांसद प्रतिभा सिंह का पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। वह उनको बताना चाहेंगे कि पत्र लिखने से कुछ नहीं होगा, वह मंडी की सांसद भी है और कांग्रेस पार्टी की प्रदेश अध्यक्षा भी है उन्हें स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस आपदा की घड़ी में वैसे भी केंद्र सरकार ने किसी प्रकार की कमी नहीं रखी है, एक ओर केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश को आपदा के लिए 1200 करोड़ से अधिक की राशि उपलब्ध कराई है, आपदा प्रभावित लोगों को 6000 से ज्यादा घर उपलब्ध करवाए गए और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 2643 करोड़ की राशि स्वीकृत की है, शायद कांग्रेस नेताओं को यह दिखता नहीं है। अब काम तो कांग्रेस सरकार को करना है केंद्र तो सहायता प्रदान कर सकती है।