14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खासखबर! अब हर संपत्ति की होगी अलग पहचान। जानिए

शिमला: ड्रोन मैपिंग के बाद हर भवन की होगीआईडीशिमला. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में सरकारी और निजी जमीन से लेकर हर भवन की पहचान के लिए अब अलग यूनिक आईडी बनाई जाएगी। राजधानी में हर संपत्ति का पुख्ता रिकॉर्ड रखने के लिए नगर निगम शिमला ने ड्रोन के जरिए वार्डों में मैपिंग का काम शुरू कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
खासखबर! अब हर संपत्ति की होगी अलग पहचान। जानिए

खासखबर! अब हर संपत्ति की होगी अलग पहचान। जानिए

संपति का डाटा व वर्तमान स्थिति की मिलेगी जानकारी
यूनिक आईडी बनने से नगर निगम शिमला को शहर में निगम की संपति का डाटा और वर्तमान स्थिति की जानकारी मिलेगी। नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान ने बताया कि ड्रोन के जरिए शहर में प्रॉपर्टीज का रिकॉर्ड तैयार किया जाएगा। इससे नगर निगम की प्रॉपर्टीज के वर्तमान स्वरूप का डाटा उपलब्ध होगा। इन प्रॉपर्टीज को आने वाले समय में बेहतर रखरखाव और इनकम का जरिया बनाया जा सकेगा।
सभी वार्डों में संपत्ति का रिकॉर्ड करेंगे तैयार
शहर में सभी वार्डों में संपत्ति का रिकॉर्ड तैयार किया जाएगा जिससे न सिर्फ यहां बने भवन बल्कि सार्वजनिक रास्ते और सड़कों का भी रिकॉर्ड प्राप्त होगा। इसके आधार पर भविष्य में विकास योजनाओं का खाका तैयार किया सकता है। महापौर ने बताया कि ड्रोन मैपिंग की शुरुआत कृष्णा नगर वार्ड से की गई है और मैपिंग प्रक्रिया पूरा होने पर रिकॉर्ड के आधार पर प्रत्येक संपत्ति की यूनिक आईडी भी बनाई जाएगी।