23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिमाचल में बर्फबारी: अब हटाने की हमारी तैयारी। देखिए…

बर्फबारी से बंद सड़कें, एनएचएआई बहाल करने में जुटाशिमला. देवभूमि में बर्फबारी का नजारा देखने देशभर से पर्यटक यहां पहुंचते हैं, बर्फबारी का लुत्फ लेते हुए कब रास्ते बंद हो जाएं कहा नहीं जा सकता, लेकिन यहां जितनी तेजी से सड़कों पर बर्फबारी के बाद रास्ते जाम हो जाते हैं ,उतनी ही मुस्तैदी से टीम बर्फ हटाने में जुट जाती है।: खास रिपोर्ट

2 min read
Google source verification
हिमाचल में बर्फबारी: अब हटाने की हमारी तैयारी। देखिए...

हिमाचल में बर्फबारी: अब हटाने की हमारी तैयारी। देखिए...

अगले छह दिन मौसम साफ रहने के आसार
हिमाचल प्रदेश में अगले छह दिनों तक मौसम साफ रहने के आसार हैं। करीब 11 दिन से बंद औट-बंजार सैंज राष्ट्रीय राजमार्ग &05 से एनएचएआई ने बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है। आनी की तरफ से एनएचएआई का डोजर 10,280 फीट ऊंचे जलोड़ी दर्रा पहुंच गया है, जबकि बंजार की तरफ से घियागी से बर्फ हटाओ अभियान शुरू कर दिया है। राष्ट्रीय राजमार्ग ने स्नो कटर, जेसीबी व डोजर से बर्फ हटाने का काम शुरू किया है। भारी बर्फबारी के बाद भी कई जरूरतमंद लोग बर्फ में घियागी से खनाग तक करीब 15 किलोमीटर का पैदल सफर कर जान जोखिम में डाल रहे हैं। वहीं, जलोडी दर्रा के बंद होने से आनी-निरमंड की 69 पंचायतों को संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है। एचआरटीसी की पांच बसें 11 दिनों से जगह-जगह फंसी हैं।
हाईवे बहाली के लिए दोनों तरफ मशीनरी तैनाती
मौसम ने साथ दिया तो एक सप्ताह में हाईवे-&05 छोटे वाहनों के लिए बहाल हो सकता है। राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिशाषी अभियंता के.एल.सुमन ने कहा कि हाईवे बहाल करने के लिए दोनों तरफ से मशीनरी तैनाती कर बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है। उधर, बीते दिनों हुई बर्फबारी से जनजातीय क्षेत्र लाहौल-स्पीति, पांगी-भरमौर व किन्नौर में शीतलहर जारी है। चार स्थानों पर न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया गया है। कुकुमसेरी का न्यूनतम तापमान माइनस 14.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार रा'य के सभी भागों में 15 फरवरी तक मौसम साफ रहने के आसार हैं। राजधानी शिमला व आसपास भागों में धूप खिली हुई है। धूप खिली रहने से पिछले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। औसत अधिकतम तापमान सामान्य दर्ज किया गया है। रा'य में 176 सड़कें यातायात के लिए ठप थीं।
कहां कितना रहा तापमान
लाहौल-स्पीति में 79, कुल्लू 25, चंबा &9, शिमला 14 और मंडी में 18 सड़कें बाधित हैं। वहीं, 29 बिजली ट्रांसफार्मर व 18 पेयजल आपूर्ति स्कीमें बाधित चल रही हैं। शिमला में न्यूनतम तापमान 5.4, सुंदरनगर 0.7, भुंतर -0.1, कल्पा -1.8, धर्मशाला 5.2, ऊना 2.0, नाहन 6.4, पालमपुर 2.0, सोलन 0.9, मनाली 0.4, कांगड़ा &.&, मंडी 2.5, बिलासपुर 4.5, चंबा 2.8, जुब्बड़हट्टी 5.0, कुफरी 2.4, कुकुमसेरी -14.5, नारकंडा 1.0, भरमौर 2.0, रिकांगपिओ &.1, सेऊबाग 0.8, धौलाकुआं 5.0, बरठीं 2.7, समदो -9.7, पांवटा साहिब 7.0, सराहन 1.0 और देहरागोपीपुर में 9.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।