17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोलन में पहाड़ों के बीच होगा मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल

- अत्याधुनिक अस्पताल की मिलेगी सुविधा: शांडिलसोलन. हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि सोलन में मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है। इसके बनने से लोगों को अत्याधुनिक अस्पताल की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही 200 चिकित्सकों और 700 नर्सों की प्रदेश सरकार द्वारा भर्ती की जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification
सोलन में पहाड़ों के बीच होगा मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल

सोलन में पहाड़ों के बीच होगा मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल

डॉ. शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बेसहारा बच्चों को भी अपने परिवार का सदस्य बनाया है। इन बच्चों एवं निराश्रित महिलाओं के लिए सुखाश्रय योजना आरम्भ की गई है।
सायरी : स्थापना दिवस समारोह
डॉ. शांडिल मंगलवार को सोलन जिले की ग्राम पंचायत सायरी में पेंशनर एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ सायरी के 18वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सायरी स्थित स्वास्थ्य केंद्र को आदर्श स्वास्थ्य संस्थान बनाने के लिए कार्य किया जाएगा ताकि लोगों को घर-द्वार पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।
प्रदेश के विकास में वरिष्ठ नागरिकों का अहम योगदान
उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास में सेवानिवृत्त कर्मचारियों तथा वरिष्ठ नागरिकों का अहम योगदान है। आज हमारा यह उत्तरदायित्व है कि इनका ध्यान रखें और इनकी आवश्यकताओं को पूर्ण करें। स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रदेश सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही है।