24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामायण काल का मंदिर!…यहां आए थे राम भक्त हनुमान। जानिए

हिमाचल: जाखू मंदिर में दिनभर हुए धार्मिक कार्यक्रम शिमला. अयोध्या के श्रीराम मंदिर में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर हिमाचल प्रदेश में पहाड़ों के शहर शिमला के जाखू मंदिर में दिनभर श्रद्धालुओं की गहमा-गहमी रही। हिमाचल प्रदेश में जाखू मंदिर जिस पर्वत पर बना है,उसकी महिमा अपरम्पार है। किवदंती है कि जब हनुमान संजीवनी बूटी लेकर यहां से जा रहे थे, तब उन्होंने इस पर्वत पर विश्राम किया था।

less than 1 minute read
Google source verification
रामायण काल का मंदिर!...यहां आए थे राम भक्त हनुमान। जानिए

रामायण काल का मंदिर!...यहां आए थे राम भक्त हनुमान। जानिए

रामायण काल समय का मंदिर
जाखू मंदिर को हनुमान जी के पैरों के निशान के पास बनाया गया है। खास बात यह भी है कि इस मंदिर को रामायण काल के समय का बताया जाता है। जाखू मंदिर समुद्र तल से 8040 फुट ऊंचाई पर जाखू पहाड़ पर स्थित है। गौरतलब है कि श्वेता नंदा और अखिल नंदा ने यहां 108 फीट ऊंचाई हनुमान जी की मूर्ति का निर्माण करवाया। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेेता नन्दा और दामाद निखिल नन्दा ने द्वारा बनवाई इस मूर्ति का वर्ष 2010 में पूर्व सीएम प्रेम कुमार ने उद्घाटन किया था। इस दौरान मौके पर अभिनेता और श्वेता के भाई अभिषेक बच्चन भी मौजूद रहे।
हनुमान के चरणों में शीश नवाया
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार जाखू मंदिर में श्री हनुमान के चरणों में शीश नवाया और हनुमान चालीसा का पाठ किया। सुक्खू ने इस मौके पर सोशल मीडिया में कहा कि हनुमान के बिना रामायण अधूरी है। अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद यहां चर्चा अब जोरों पर है कि जल्द ही भगवान राम की भी यहां 108 फीट ऊंची मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।