
रामायण काल का मंदिर!...यहां आए थे राम भक्त हनुमान। जानिए
रामायण काल समय का मंदिर
जाखू मंदिर को हनुमान जी के पैरों के निशान के पास बनाया गया है। खास बात यह भी है कि इस मंदिर को रामायण काल के समय का बताया जाता है। जाखू मंदिर समुद्र तल से 8040 फुट ऊंचाई पर जाखू पहाड़ पर स्थित है। गौरतलब है कि श्वेता नंदा और अखिल नंदा ने यहां 108 फीट ऊंचाई हनुमान जी की मूर्ति का निर्माण करवाया। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेेता नन्दा और दामाद निखिल नन्दा ने द्वारा बनवाई इस मूर्ति का वर्ष 2010 में पूर्व सीएम प्रेम कुमार ने उद्घाटन किया था। इस दौरान मौके पर अभिनेता और श्वेता के भाई अभिषेक बच्चन भी मौजूद रहे।
हनुमान के चरणों में शीश नवाया
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार जाखू मंदिर में श्री हनुमान के चरणों में शीश नवाया और हनुमान चालीसा का पाठ किया। सुक्खू ने इस मौके पर सोशल मीडिया में कहा कि हनुमान के बिना रामायण अधूरी है। अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद यहां चर्चा अब जोरों पर है कि जल्द ही भगवान राम की भी यहां 108 फीट ऊंची मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।
Published on:
23 Jan 2024 12:44 am
बड़ी खबरें
View Allशिमला
हिमाचल प्रदेश
ट्रेंडिंग
