16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलर्ट! गिर रहा है तापमान, कर लें सब इंतजाम, वरना…

हिमाचल: केलांग का न्यूनतम तापमान माइनस 0.4 डिग्री सेल्सियस शिमला. हिमाचल प्रदेश में एक सप्ताह तक मौसम साफ बना रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के सभी क्षेत्रों में 26 नवंबर तक मौसम शुष्क बना रहने के आसार हैं। इस बीच केलांग जिले का न्यूनतम तापमान शून्य से चार डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
अलर्ट! गिर रहा है तापमान, कर लें सब इंतजाम, वरना...

अलर्ट! गिर रहा है तापमान, कर लें सब इंतजाम, वरना...

राजधानी शिमला व अन्य भागों में मौसम साफ
आगामी 23 नवंबर से ताजा कमजोर पश्चिमी विक्षोभ का हिमाचल सहित पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में प्रभाव देखने को मिल सकता है। वहीं, राजधानी शिमला व अन्य भागों में मौसम साफ बना हुआ है। उधर, सुबह-शाम के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने पशुपालकों-किसानों को सलाह दी है कि तापमान गिर रहा है, इसलिए सर्दी से बचाव के इंतजाम कर लें।
कहां कितना दर्ज तापमान
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार शिमला जिले में न्यूनतम तापमान 8.6, सुंदरनगर 6.1, भुंतर 5.0, कल्पा 1.5, धर्मशाला 11.2, ऊना 8.6, नाहन 13.0, केलांग माइनस 0.4, पालमपुर 7.0, सोलन 6.5, मनाली 3.4, कांगड़ा 9.6, मंडी 7.7, चंबा 8.1, डलहौजी 6.9, जुब्बड़हट्टी 9.4, कुफरी 7.5, नारकंडा 5.5, भरमौर 5.7, रिकांगपिओ 3.9, धौलाकुआं 11.6, बरठीं 10.5, समधो माइनस 0.7, मशोबरा 8.0, पांवटा साहिब 15.0, सराहन 6.0 और देहरा गोपीपुर में 12.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है। ऊना में रविवार को अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। केलांग जिले का न्यूनतम तापमान शून्य से चार डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।