6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वेलकम 2025…update…नए साल में बदलेगा मौसम। जानिए

दो से पांच जनवरी तक कई जगह बारिश व बर्फबारी का पूर्वानुमान

2 min read
Google source verification
himachal update

-हिमाचल में कड़ाके की ठंड, हिमस्खलन का खतरा

शिमला. हिमाचल कड़ाके की ठंड की चपेट में है। रविवार रात ताबो में पारा माइनस 15.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। इस सीजन में यह सबसे कम पारा दर्ज है। प्रदेश में धूप खिलने से हिमस्खलन का खतरा बढ़ गया है। प्रदेश भर में 227 सड़कें बंद पड़ी हैं। मैदानी क्षेत्रों बिलासपुर, सुंदरनगर, मंडी और ऊना के कई क्षेत्रों में सोमवार सुबह-शाम के समय घना कोहरा छाया रहा।

सैलानी रहें सतर्क

अटल टनल रोहतांग, जलोड़ी दर्रा और लाहौल जाने वाले सैलानियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। एक जनवरी तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहने के आसार हैं। दो जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। दो से पांच जनवरी तक कई जगह बारिश व बर्फबारी का पूर्वानुमान है।

माइनस में पारा दर्ज

रविवार रात मनाली, कल्पा, कुकुमसेरी, भरमौर और समदो में भी पारा माइनस में दर्ज हुआ। सोमवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। मैदानी क्षेत्रों बिलासपुर, सुंदरनगर, मंडी और ऊना के कई क्षेत्रों में सोमवार सुबह-शाम के समय घना कोहरा छाया रहा।

नववर्ष पर कोहरा छाए रहने की संभावना

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने इन क्षेत्रों में एक जनवरी तक कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है। जिला कुल्लू में दो हाईवे के साथ 14 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप है। लाहौल घाटी में भी करीब 130 सड़कों पर यातायात ठप है। मनाली में दस बिजली ट्रांसफार्मर बंद होने से करीब आठ से 10 गांवों में अंधेरा पसरा है।

छोटे वाहनों के लिए मार्ग बहाल

पठानकोट-भरमौर नेशनल हाईवे खड़ामुख से लेकर भरमौर तक छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल हो गया है। चंबा जोत मार्ग को भी छोटे वाहनों के लिए बहाल कर दिया गया है। कोहरा पड़ने से सोमवार को ऊना में इस सीजन का सबसे कम अधिकतम तापमान दर्ज हुआ। ऊना में तापमान 12.8 डिग्री रहा। जिला चंबा में 29 बिजली ट्रांसफार्मर बाधित हैं। रविवार रात मनाली, कल्पा, कुकुमसेरी, भरमौर और समदो में भी पारा माइनस में दर्ज हुआ। सोमवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। मैदानी क्षेत्रों बिलासपुर, सुंदरनगर, मंडी और ऊना के कई क्षेत्रों में सोमवार सुबह-शाम के समय घना कोहरा छाया रहा।

दिसंबर में कहां कितनी हुई बारिश

प्रदेश में दिसंबर में सामान्य से 36 फीसदी अधिक बारिश हुई। एक से 30 दिसंबर तक प्रदेश में 49.1 मिलीमीटर बारिश हुई। इस अवधि में 36.2 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना गया है। इस साल दिसंबर में लाहौल-स्पीति में सामान्य से सात फीसदी कम बारिश हुई। बिलासपुर में सामान्य से 161, चंबा में 32, हमीरपुर में 174, कांगड़ा में 76, किन्नौर में 32, कुल्लू में 35, मंडी में 71, शिमला में 87, सिरमौर में 69, सोलन में दो और ऊना में 191 फीसदी अधिक बारिश हुई। इस वर्ष दिसंबर में शिमला में पांच दिन बारिश-बर्फबारी हुई।

दो दिन शिमला शहर में बर्फबारी

दो दिन शिमला शहर में बर्फबारी हुई और तीन दिन बारिश हुई। इससे पहले वर्ष 2019 में एक बार बर्फबारी और तीन बार बारिश हुई थी। कुकुमसेरी-12.8, समदो -12.6, कल्पा -3.6, मनाली 2.2, भरमौर 3.6, सिऊबाग 1.8, नारकंडा 2.0, रिकांगपिओ -0.9, ऊना 3.1, हमीरपुर 5.4, धर्मशाला 4.5, मंडी 4.7, शिमला 6.4, ताबो 17.3 डिग्री सेल्सियस है। रविवार रात मनाली, कल्पा, कुकुमसेरी, भरमौर और समदो में भी पारा माइनस में दर्ज हुआ। सोमवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। मैदानी क्षेत्रों बिलासपुर, सुंदरनगर, मंडी और ऊना के कई क्षेत्रों में सोमवार सुबह-शाम के समय घना कोहरा छाया रहा।