
दलितों पर हुए अत्याचारों को लेकर इंदौर से एसपी को आवेदन देने आए राष्ट्रीय अध्यक्ष
दलितों पर हुए अत्याचारों को लेकर इंदौर से एसपी को आवेदन देने आए राष्ट्रीय अध्यक्ष
इंदौर से आए संगठन के १० लोग, चौराहे से दो-दो सौ रुपए देकर लाए भीड़
शिवपुरी। जिले के नरवर स्थित बरखाड़ी में दो दलितों के साथ हुए अमानवीय कृत्य के मामले में आरोपियों पर प्रकरण दर्ज होने के बाद उनके आशियाने भी गुरुवार को तोड़ दिए गए। इतना ही नहीं आरोपियों पर एनएसए तक की कार्रवाई कर दी गई। बावजूद इसके शुक्रवार को इंदौर से एक संगठन का बैनर लेकर १० लोग शिवपुरी आए और दो-दो सौ रुपए में चौराहे से मजदूर इकट्ठा करके एसपी ऑफिस जा पहुंचे।
शुक्रवार को इंदौर से अखिल भारतीय श्रीबलाई संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार अपने संगठन के १० लोगों के साथ शिवपुरी आए, तथा पोहरी रोड पर एसपी बंगले के पास ही एक पेड़ के नीचे रैली तैयार करके वह एसपी ऑफिस पहुंचे। यहां पर एसपी रघुवंश सिंह उनको नही मिले तो वह एसडीओपी अजय भार्गव से बहस करने लगे। एसपी चुनावी बैठक में शामिल होने के लिए राजस्थान गए थे। बाद में दलितों पर अत्याचार करने वालो पर ठोस कार्रवाई को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया। यहां बता दें कि पुलिस प्रशासन पहले से ही मामले के आरोपियों पर एनएसएस की कार्रवाई कर जेल पहुंचाकर उनके मकानों को भी बुलडोजर से तोड़ चुका है। आज के इस पूरे घटनाक्रम में रोचक पहलू यह रहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने साथ जिनको संगठन के कार्यकर्ता बताकर साथ लाए थे, वह शिवपुरी निवासी मजदूर निकले और उन्होने बताया कि नेताजी उनको २००-२०० रुपए लेकर एक घंटे के लिए इस प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल करने के लिए साथ लाए हैं। मजदूरों ने बताया कि हमें तो २०० रुपए में एक घंटे तक झंडा पकडऩे के लिए लेकर आए हैं। बड़ी बात यह थी कि नेताजी के साथ जो भीड़ आई थी, वह न तो नेताजी का नाम जानती थी और न ही उनको यह पता था कि वह यहां पर किसलिए आए हैंï?, उनको तो बस आने के लिए २०० रुपए मिले थे।
Published on:
07 Jul 2023 08:43 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
