27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के जयपुर से हथियार की खेप लेकर आए दो अंतर्राज्जीय तस्कर दबोचे

राजस्थान के जयपुर से हथियार की खेप लेकर आए दो अंतर्राज्जीय तस्कर दबोचेदोनेा बदमाशों से २० राउंड के साथ २० देशी पिस्टल बरामद, करैरा में थी खपाने की तैयारी

2 min read
Google source verification
राजस्थान के जयपुर से हथियार की खेप लेकर आए दो अंतर्राज्जीय तस्कर दबोचे

राजस्थान के जयपुर से हथियार की खेप लेकर आए दो अंतर्राज्जीय तस्कर दबोचे


राजस्थान के जयपुर से हथियार की खेप लेकर आए दो अंतर्राज्जीय तस्कर दबोचे
दोनेा बदमाशों से २० राउंड के साथ २० देशी पिस्टल बरामद, करैरा में थी खपाने की तैयारी
शिवपुरी। खनियाधाना पुलिस ने एक सूचना पर से बीती शाम राजस्थान के जयपुर से हथियारों की खेप लेकर आए दो शातिर हथियार तस्करों को पकडऩे की कार्रवाई की है। इनके पास से पुलिस ने २० जिंदा राउंड व २० देशी पिस्टल बरामद की है। बरामद हथियार करीब १० लाख रुपए कीमत के है। बदमाश यह हथियार करैरा क्षेत्र में ३५ से लेकर ५० रुपए प्रति पिस्टल के हिसाब से खपाने की तैयारी में थे।
एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया ने बताया कि खनियाधाना टीआई धनेन्द्र भदौरिया को बीते रोज सूचना मिली थी कि खनियाधाना से अवैध हथियारों की खेप लेकर कुछ बदमाश निकलने वाले है। सूचना पर से पुलिस टीम ने रेड्डी चौराहे से एक कार में दो बदमाशों को पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाशों में गब्बर (३०) पुत्र लालसिंह रजक निवासी आरएस पेट्रोल पम्प के पास करैरा व कार चालक नीरज पुत्र रामजीत यादव निवासीा लखनऊ उप्र शामिल है। पुलिस ने इन दोनो के पास से २० जिंदा राउंड व २० देशी पिस्टल बरामद की है। यह पिस्टल यह बदमाश करैरा क्षेत्र में खपाने की तैयारी में थे और एक पिस्टल को ३५ से लेकर ५० हजार रुपए व राउंड को ३०० रुपए से ५०० रुपए में बेचते थे। यहां बता दें कि पकड़ा गया बदमाश कार भाड़े पर करके लाया था और इसी फेर में कार चालक भी इस मामले में आरोपी बन गया।
बॉक्स-
राजस्थान के हथियार तस्कर से जुड़े बदमाशों के तार
पूछताछ में पकड़े गए मुख्य बदमाश गब्बर रजक ने बताया कि राजस्थान के जयपुर निवासी भागीरथ शर्मा के लिए काम करता है। वह कई बार भागीरथ के साथ हथियारों की तस्करी कर चुका है। यह पिस्टल मप्र के खरगोन में बनती है और फिर वहां से जयपुर का भागीरथ अपने स्तर से मप्र व अन्य राज्यों के शहरों में इन हथियारों की सप्लाई करता है। पुलिस ने भागीरथ शर्मा को भी इस मामले में आरोपी बनाया है। पुलिस टीम भागीरथ की तलाश में राजस्थान के जयपुर रवाना हो गई है।