25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भागवत कथा से चोरी गई डीजे मशीन बरामद, दूसरें स्थानों की चोरी भी कबूली

भागवत कथा से चोरी गई डीजे मशीन बरामद, दूसरें स्थानों की चोरी भी कबूली३ चोरो से ९ मशीनें बरामद, खनियांधाना पुलिस की कार्रवाई

less than 1 minute read
Google source verification
भागवत कथा से चोरी गई डीजे मशीन बरामद, दूसरें स्थानों की चोरी भी कबूली

भागवत कथा से चोरी गई डीजे मशीन बरामद, दूसरें स्थानों की चोरी भी कबूली


भागवत कथा से चोरी गई डीजे मशीन बरामद, दूसरें स्थानों की चोरी भी कबूली
३ चोरो से ९ मशीनें बरामद, खनियांधाना पुलिस की कार्रवाई
शिवपुरी। जिले की खनियांधाना पुलिस ने बीते रोज एक सूचना पर से तीन चोरो को पकड़ते हुए उनके पास से चोरी गई ९ डीजे मशीनें बरामद की है। बरामद मशीनों में से ४ मशीन कुछ दिन पूर्व एक गांव में भागवत कथा के दौरान चोरी हुई थी। शेष मशीने दूसरें स्थानों से चोरो ने चुराई थी।
टीआई सुरेश शर्मा ने बताया कि १७ फरवरी को ग्राम सिनावल से भागवत कथा के दौरान चार डीजे मशीने चोरी हो गई थी। घटना के बाद से मशीन मालिक राजेन्द्र लोधी व आयोजक आपस में यह मामला सुलझा रहे थे, लेकिन जब मामला का निपटारा नही हुआ तो पुलिस में बीते रोज शिकायत की गई। पुलिस ने इस मामले में तीन शातिर चोरो पहार सिंह कुशवाह निवासी गणेशखेड़ा करैरा, उमेश पुत्र धनीराम परिहार निवासी ग्राम कैडर भौंती व अनीष पुत्र मुबारिक खान निवासी ग्राम अम्बारा इंदार को पकडक़र इनके पास से ९ मशीनें कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बरामद की है। इन मशीनों में से ४ मशीने वह भी है जो कि ग्राम सिनावल से चोरी गई थी। शेष मशीने चोरो ने दूसरें स्थानों से चुराई है।