18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चार बच्चों के साथ महिला ने माधव चौक पर किया प्रदर्शन

चार बच्चों के साथ महिला ने माधव चौक पर किया प्रदर्शनपति पर लगाया छह साल पूर्व छोडक़र जाने व दूसरी महिला के साथ रहने का आरोपपहले नहीं सुन रही थी पुलिस, अब चौराहे से साथ ले जाकर किया मामला दर्ज

2 min read
Google source verification
चार बच्चों के साथ महिला ने माधव चौक पर किया प्रदर्शन

चार बच्चों के साथ महिला ने माधव चौक पर किया प्रदर्शन

चार बच्चों के साथ महिला ने माधव चौक पर किया प्रदर्शन
पति पर लगाया छह साल पूर्व छोडक़र जाने व दूसरी महिला के साथ रहने का आरोप
पहले नहीं सुन रही थी पुलिस, अब चौराहे से साथ ले जाकर किया मामला दर्ज
शिवपुरी। शिवपुरी शहर के हृदय स्थल माधव चौक पर सोमवार की सुबह लगभग 11 बजे एक महिला अपने चार बच्चों के साथ विरोध प्रदर्शन करते हुए चक्काजाम करने का प्रयास किया। इस दौरान वहां लोगों की भीड़ लग गई तथा हर कोई उस महिला का दर्द जानने का प्रयास कर रहा था। मीडियाकर्मियों को महिला ने जब अपना दर्द सुनाना शुरू किया तथा पुलिस पर असुनवाई के आरोप लगाए तो कुछ देर बाद वहां पर देहात थाना पुलिस आ गई तथा महिला को अपने साथ ले गई। बाद में महिला की शिकायत पर उसके ससुरालियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। महिला ने अपने पति पर 6 साल पूर्व छोडक़र जाने एवं दूसरी महिला के साथ रहने का आरोप लगाया है।
देहात थाना क्षेत्र के ग्राम रायश्री में रहने वाली फूलवती जाटव ने बताया कि बलवीर जाटव से मेरी शादी 20 साल पूर्व हुई थी, तथा उससे मेरे चार बच्चे हैं। बकौल फूलवती, मेरा पति प्लांट चलाने का काम करता है, जिसमें वो हर महीने 50 हजार रुपए कमाता है, लेकिन वो मुझे व मेरे बच्चों के पालन-पोषण के लिए एक रुपया भी नहीं दे रहा। उसने बताया कि पिछले 6 साल से मेरा पति घर नहीं आया तथा दूसरी महिला को रखे हुए है। वो व मेरे ससुरालीजन इस इंतजार में हैं कि मुझे व मेरे बच्चों को मार दें, तथा बाद में वो दूसरी महिला को लेकर यहां रहने को आ जाए। फूलवती ने बताया कि मेरे ससुरालीजन भी मुझे प्रताडि़त करते हैं, तथा जब मैं देहात थाने में शिकायत करने जाती हूं तो ससुराली पहले पहुंचकर वहां पैसा दे आते हैं, तो मेरी कोई सुनवाई नहीं हो रही।
फिर आई पुलिस, ले गई थाने
लगभग एक घंटे तक चौराहे पर चले इस एपीसोड के अंत में देहात थाना पुलिस आई और फूलवती व उसके बच्चों को अपने साथ गाड़ी में लेकर चली गई। फिर फूलवती की रिपोर्ट पर उसके देवर लखन जाटव, जेठ राकेश जाटव, सास प्रेम जाटव के खिलाफ मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया। फूलवती ने अपनी शिकायत में बताया कि बीते 18 मार्च की रात 11 बजे जब उसने पानी की मोटर चलाने के लिए स्टार्टर मांगा तो उक्त लोगों ने मारपीट कर दी थी। साथ ही यह धमकी भी दी है कि यदि तू हमारे घर से नहीं गई तो जान से खत्म कर देंगे।