19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराब पीने से रोका तो बेटे ने लाठियों से पीट-पीटकर कर दी पिता की हत्या

शराब पीने से रोका तो बेटे ने लाठियों से पीट-पीटकर कर दी पिता की हत्याभाई की शादी के बाद से लगातार शराब पी रहा था आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

less than 1 minute read
Google source verification
भ्रष्ट पटवारियों पर कानूनी शिकंजा... 1.26 करोड़ की हेराफेरी में 4 थानों में 18 पटवारियों, दो लिपिकों पर केस

भ्रष्ट पटवारियों पर कानूनी शिकंजा... 1.26 करोड़ की हेराफेरी में 4 थानों में 18 पटवारियों, दो लिपिकों पर केस


शराब पीने से रोका तो बेटे ने लाठियों से पीट-पीटकर कर दी पिता की हत्या
भाई की शादी के बाद से लगातार शराब पी रहा था आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोलारस। जिले के तेंदुआ थाना अंतर्गत ग्राम पिपराहे में बीते रोज एक युवक ने शराब के नशे में अपने ही पिता की लाठियों से पीट-पीट कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि बड़े भाई की शादी के बाद से ही आरोपी शराब पी रहा था और जब पिता ने ऐसा करने से मना किया तो यह घटना हो गई। मामले की सूचना पर से पुलिस ने शव का पीएम कराकर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक पिपराहे निवासी ठाकुरलाल आदिवासी(४०) शुक्रवार दोपहर अपने घर में था। तभी उसका बेटा नरेन्द्र आदिवासी(१९) शराब के नशे में आया। ठाकुरलाल ने बेटे नरेन्द्र से शराब पीने की मना की तो इसी बात पर पिता-पुत्र के बीच विवाद हो गया। घटना में नरेन्द्र ने लाठियों से अपने पिता ठाकुरलाल की पीट-पीट कर हत्या कर दी।देर शाम को पुलिस को गांव के किसी युवक ने सूचना दी। इस पर से मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी मनीष जादौन ने शव को पीएम हाउस पहुंचाया और बाद में आरोपी बेटे पर केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि ठाकुरलाल के बड़े बेटे की शादी २ जून की थी। इसके बाद से ही नरेन्द्र लगातार सुबह-शाम शराब पी रहा था और बीते रोज जब उसके पिता ने रोका तो यह हत्याकांड की घटना हो गई।
यह बोले जिम्मेंदार
- शराब पीने के विवाद पर से बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी। हमने आरोपी पर केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आगे की कार्रवाई जारी है।
मनीष जादौन, थाना प्रभारी, तेंदुआ।