13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एडवोकेट एक्ट लागू करवाने वकील ने कराया मुंडन

एडवोकेट एक्ट लागू करवाने वकील ने कराया मुंडनकाफी समय से एडवोकेट कर रहे मांग

less than 1 minute read
Google source verification
एडवोकेट एक्ट लागू करवाने वकील ने कराया मुंडन

एडवोकेट एक्ट लागू करवाने वकील ने कराया मुंडन


एडवोकेट एक्ट लागू करवाने वकील ने कराया मुंडन
काफी समय से एडवोकेट कर रहे मांग
शिवपुरी। मध्यप्रदेश में एडवोकेट एक्ट को लागू करने की मांग लगातार अधिवक्ताओं द्वारा उठाई जाती रही है। मांग को लेकर अब तक अधिवक्ताओं द्वारा अलग.अलग प्रकार से विरोध प्रदर्शन किये जाते रहें हैं। इसी क?ी में आज रविवार को शिवपुरी शहर के अधिवक्ता राजीव शर्मा ने अपनी बात सरकार तक पहुंचाने के लिए अपना सिर मुंडवा कर अपने केश दान किये है।
बता दें कि आज अधिवक्ता राजीव शर्मा ने सन्तुष्टि अपार्टमेंट के सामने साथी अधिवक्ताओं के समक्ष अपने केश दान किये है। इस दौरान राजीव शर्मा ने कहा कि प्रदेश के अधिवक्ता लगातार एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग करते आ रहे हैं। उनकी मांग है कि अधिवक्ताओं को सुरक्षा कबच के लिए इस एक्ट को लागू हर हाल में किया जाना चाहिए। जिससे अधिवक्ता के साथ होने बाली मारपीट सहित गलत आचरण पर लगाम लगाई जा सके। इस एक्ट के लागू होने के बाद अधिवक्ताओं में मन में व्यापत भय दूर हो सकेगा। अधिवक्ता राजीव शर्मा ने बताया कि डॉक्टर्स के लिए प्रोटेक्शन एक्ट को प्रावधान में लिया है जबकि अधिवक्ता एडवोकेट एक्ट को लागू करने के लिए लंबे समय से प्रयासरत है। राजनैतिक पार्टियां अपने मैनुफेस्टो में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करने का जिक्र करती है लेकिन अब तक एडवोकेट एक्ट को लागू नहीं किया गया है। उन्होंहे आज बनने बाली सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए अपने केश दान किये हैं।