
हमारा काम नफरत को मिटाना, हिंदुस्तान को जोडऩा: राहुल
हमारा काम नफरत को मिटाना, हिंदुस्तान को जोडऩा: राहुल
रोड-शो के बाद माधवचौक पर बोले राहुल: एक शब्द नहीं बोला कोई, यही तो मप्र का मजा है
शिवपुरी। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को शिवपुरी में रोड शो के दौरान शहर के हृदय स्थल माधव चौक पर सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा काम नफरत को मिटाना तथा हिंदुस्तान को जोडऩा है। उनके भाषण को जब लोगों ने शांति से सुना तो यह माहौल देखकर राहुल बोले कि आपने मुझे इतना प्यार से सुना और कोई एक शब्द नहीं बोला, यही तो मप्र का मजा है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के कार्यक्रम में आज सुबह 8 बजे एकाएक बदलाव हो गया तथा हेलीकॉप्टर की जगह वो सडक़ मार्ग से मोहना होते हुए शिवपुरी आए। कार्यक्रम बदलते ही हवाई पट्टी पर तैनात पुलिस बल व अन्य व्यवस्थाएं आनन-फानन में ग्वालियर नाके पर तैनात कर दी गई। इसके बाद रोड-शो शुरू हुआ, जो माधव चौक पर आमसभा में तब्दील हो गया। राहुल गांधी ने कहा कि जीएसटी का लक्ष्य गरीबों की जेब से पैसा निकालकर अमीरों की जेब में डालना है। इसके बाद उन्होंने पिछड़ा वर्ग सहित अन्य वर्गों का जब आंकड़ा पूछा तो लोग अलग-अलग आंकड़े बता रहे थे, तब राहुल ने कहा कि इसका सही आंकड़ा मुझे भी नहीं पता, क्योंकि जातीय जनगणना नहीं हुई है। हम कहते हैं कि जातीय जनगणना के साथ ही आर्थिक आधार पर भी गणना की जाए।
राहुल ने मौजूद जनता से पूछा कि देश का सबसे बड़ा मुद्दा कौन सा है, तो लोगों ने बताया बेरोजगारी, दूसरा महंगाई तथा तीसरा भ्रष्टाचार बताया। इस पर राहुल ने कहा कि जब इतने बड़े मुद्दे देश में हैं तो फिर यह चैनल इन मुद्दों को दिखाने की बजाए अंबानी की शादी क्यों दिखाया जा रहा है। मीडिया 75 फीसदी दलित-आदिवासी व पिछड़ा वर्ग को छोडक़र उन धनाढ्यों की होकर रह गया। राहुल ने बताया कि मैने मीडिया के मालिकों की लिस्ट निकाली, देश की 200 सबसे बड़ी कंपनियों की प्राइवेट स्कूल-कॉलेज मालिकों की लिस्ट निकलवाई, तो उसमें भी कोई 75 प्रतिशत वालों में से कोई नहीं है।
भारत माता आप लोग हो
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी कहते हैं कि भारत माता की जय, भारत माता है कौन?, आप लोग हो भारत माता, लेकिन आप उन लिस्टों में कहीं भी नहीं हो। राहुल ने भीड़ में खड़े संजीव गौतम से नाम पूछने के बाद पूछा कि क्या कर रहे हो, तो गौतम ने बताया कि कॉम्पटीशन की तैयारी कर रहा हूं। इस पर राहुल ने पूछा कि पहले दलित-आदिवासी, पिछड़ा वर्ग व सामान्य के एक रास्ता हुआ करता था, वो क्या था?, जब संजीव जबाव नहीं दे पाए तो राहुल ने कहा कि घबराओ नहीं, मैं बताता हूं पहला रास्ता बीएचईएल, एचएल, तथा दूसरा रास्ता आर्मी में जाने का था। अब केंद्र सरकार ने वो रास्ते बंद कर दिए, क्योंकि प्राइवेटीकरण करने के साथ ही आर्मी में भर्ती होने वालों को अग्निवीर बना रहे हैं। अग्रिवीर को यदि कुछ हुआ तो उसे न तो शहीद का दर्जा मिलेगा और न ही पेंशन देंगे, ऐसे में कौन जाएगा। मैने आर्मी की भर्ती देखी, कोई नहीं जा रहा उसमें।
मोबाइल लेकर पूछा कि सच बोलो कितना चलाते हो
राहुल गांधी ने संजीव से उसका मोबाइल लेकर पूछा कि इसे कितने घंटे चलाते हो, उसने बताया कि दो घंटे, राहुल ने जब तीन बार पूछा सच बताओ, तो वो बोला कि पांच घंटे चलाता हूं। राहुल ने कहा कि आपके जब फिजिकल फिटनेस से आर्मी में जाने का रास्ता बंद हो गया तो फिर आप कॉपी-पेन लेकर पढ़ाई करते हो और पूरा ध्यान पढ़ाई में लगाते हो, ताकि अच्छे नंबरों से पास होकर कोई जॉब हासिल कर लो। लेकिन जब आप पेपर देने जाते हों और प्रश्रों के उत्तर लिखते हो तो साथ वाला अपना मोबाइल बताता है कि यह देख मेरे पास तो पेपर पहले ही आ गया था। यानि पेपर लीक करके भी युवाओं के भविष्य पर ग्रहण लगा दिया है।
मुद्दे से भटकाते हैं जनता का ध्यान
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री सहित केंद्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो लोग जनता के मुद्दों पर बात ही नहीं करते, वो तो आपका ध्यान भटकाते हैं, कभी वॉलीबुड एक्ट्रेस दिखाते हैं, तो कभी क्रिकेट मैच, तो कभी पाकिस्तान के हालात दिखाते हैं। राहुल ने कहा कि मैं आपको रास्ता बताता हूं, वो है जातीय जनगणना हो जाए, तो यह पता चलेगा कि दलित-आदिवासी, पिछड़ा वर्ग व सामान्य वर्ग के लोग पता चलेंगे, फिर आर्थिक जनगणना हर व्यक्ति की होना चाहिए। ऐसा होने से पता चल जाएगा कि देश में महज 2 प्रतिशत लोगों के पास लाखों-करोड़ों रुपए है, बाकी के हाथ में कुछ भी नहीं है। वो 2 फीसदी ही लोग जीएसटी का फायदा उठा रहे हैं। 21वीं सदी है लेकिन अभी तक देश का डेटा ही नहीं है। पहले नरेंद्र मोदी कहते थे कि मैं पिछड़ा वर्ग का हूं, और जब मैने जातीय जनगणना की बात कही तो वो कहने लगे कि अब देश में केवल दो जाति हैं, गरीब और अमीर।
कार्यक्रम की झलकियां
- सुबह 7.30 बजे से ही हवाई पट्टी पर पुलिस, एंबुलेंस सहित अन्य व्यवस्थाएं पूरी तरह से तैयार थीं, तथा गेट पर तैनात पुलिस किसी को अंदर नहीं जाने दे रही थी। सुबह 8 बजे एकाएक मैसेज आया कि राहुल गांधी अब सडक़ मार्ग से आ रहे हैं, तो पूरा फोर्स ग्वालियर नाका पहुंचे।
- ग्वालियर नाके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा तथा जब राहुल गांधी का काफिला आने वाला था तो पुलिस ने दूसरी साइड के ट्रेफिक को भी रोक दिया। उसके बाद से तो पुलिसकर्मियों से लेकर मौजूद भीड़ वाहन के साथ दौड़ती रही।
- माधव चौक पहुंचकर राहुल ने माइक थामा और वहीं पास में खड़ी प्रदेश की महिला कांग्रेस अध्यक्ष विभा पटेल से राहुल गांधी ने उनसे पूछा कि आपका नाम क्या है?। फिर उनसे पूछा कि आपकी साड़ी पर कितना जीएसटी लगा तथा वो किसकी जेब में गया, तो विभा बोलीं जीएसटी हमें अधिक देना पड़ा, जबकि पूंजीपतियों पर कम लगता है।
- माधव चौक पर आवारा गौवंश पुलिस के लिए परेशानी बना रहा तथा एक गाय तो पुलिसकर्मियों पर हमला कर रही थी, जिससे पुलिस वाले बचते फिर रहे थे।
- ग्वालियर नाके से लेकर झांसी तिराहा व हवाई पट्टी तक पूरा शहर बैनर-पोस्टर से पटा हुआ था।
Published on:
07 Mar 2024 04:09 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
