
एक आदेश ने बदली शिवपुरी जिला अस्पताल की फिजा
शिवपुरी. संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं भोपाल मप्र से शुक्रवार को एक आदेश क्या जारी हुआ, जिले में स्वास्थ्य विभाग की फिजा ही बदल गई। इस आदेश के अनुरूप वर्तमान सीएमएचओ को जिला अस्पताल में नेत्र रोग विशेषज्ञ के रूप में पदस्थ कर दिया गया, जबकि जिला अस्पताल में पदस्थ अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्जुनलाल भार्गव को प्रभारी सीएमएचओ बना दिया गया। एकाएक हुए इस बदलाव से स्वास्थ्य विभाग में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।
ज्ञात रहे कि शिवपुरी के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) के पद पर अभी तक डॉ. एमएस सागर पदस्थ थे, जो नेत्र रोग विशेषज्ञ भी हैं। उन्होंने सीएमएचओ रहते हुए शिवपुरी जिले में आंखों के रिकॉर्ड ऑपरेशन भी किए। साथ ही उन्होंने पीएससी व उप स्वास्थ्य केंद्रों पर काफी फेरबदल भी किया। अपने कार्य व व्यवहार के चलते डॉ. सागर कई बार विवादों में भी घिरते रहे। भोपाल से शुक्रवार को जारी हुए आदेश में डॉ. सागर को जिला अस्पताल में नेत्र रोग विशेषज्ञ के पद पर पदस्थ कर दिया गया, जबकि उनकी जगह सीएमएचओ का प्रभार अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्जुन लाल भार्गव को दिया गया।
गौरतलब है कि प्रभारी सीएमएचओ बने डॉ. अर्जुनलाल भार्गव पूर्व में जिला अस्पताल में आरएमओ रह चुके हैं। इसके अलावा डॉ. भार्गव के खिलाफ लोकायुक्तने भी एक प्रकरण दर्ज किया था, जिसमें उनकी (वाइस रिकॉर्डिंग के लिए लोकायुक्त ने शिवपुरी में कई चक्कर भी लगाए थे, लेकिन वे हर बार गायब हो जाते थे। स्वास्थ्य विभाग में किए गए इस फेरबदल को लेकर कई तरह की चर्चाएं सरगर्म हैं। जिनमें यह भी बड़ा सवाल है कि क्या डॉ. सागर डिमोशन के बाद जिला अस्पताल में नेत्र विशेषज्ञ का पद संभालेंगे या फिर ट्रांसफर करवा लेंगे।
डॉ. सागर अब रहेंगे सीएस के अंडर में
जिला अस्पताल में पदस्थ सिविल सर्जन डॉ. गोविंद सिंह एवं सीएमएचओ डॉ. एमएस सागर के बीच अंदरूनी खींचतान पिछले लंबे समय से चली आ रही है। अभी हाल ही में एक दिव्यांग को संसाधन उपलब्ध कराए जाने को लेकर दोनों अधिकारी मंत्री के एक कार्यक्रम में उलझ गए थे । अब सीएमएचओ रहे डॉ. सागर को जिला अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ. सिंह के अंडर में काम करना पड़ेगा।
शासन जो आदेश करेगा, हम उसके अनुरूप मेहनत से अपने काम को करेंगे। अब हम जिला अस्पताल में नेत्र रोगियों को अपनी सेवा देंगे।
डॉ. एमएस सागर, पूर्व सीएमएचओ
Published on:
08 Jun 2018 11:36 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
