शनिवार की सुबह लगभग 10 बजे नपा सीएमओ रणवीर कुमार, एई नवनीत शर्मा, सब इंजीनियर आरडी शर्मा, एचओ गोविंद भार्गव, सीएमओ के वाहन में सवार होकर चौपाल पर पहुंचे। कोतवाली टीआई संजय मिश्रा एवं एक दर्जन से अधिक सशस्त्र व डंडे वाले पुलिस जवान पहले ही मौके पर तैनात थे। कुछ देर बाद तहसीलदार नवनीत शर्मा भी वहां पहुंचे, लेकिन कोई भी अधिकारी चौपाल के अंदर जाने की हिम्मत नहीं कर सका। जबकि सिकरवार चौपाल के अंदर कुर्सी पर बैठे रहे। इस बीच सिकरवार के कुछ नजदीकी सीएमओ के पास आए और समय देने की गुहार लगाने लगे, लेकिन सीएमओ ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि आदेश जिलाधीश का है। जब ट्रिपल-एस की तिकड़ी ने देख लिया कि अब कुछ नहीं हो सकता, तो फिर अपने निजी कर्मचारी बुलवाकर चौपाल के अंदर लगी टीवी, लाईटें आदि निकलवाना शुरू कर दिया।