27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रशासन ने हटवाई अवैध चौपाल

पार्षद ने चार बार जनसुनवाई में लगाई थी अतिक्रमण हटाने की गुहार

2 min read
Google source verification

image

Gaurav Sen

Sep 24, 2016

shivpuri

shivpuri



शिवपुरी.
शहर के प्रभावशाली कब्जेदारों में शुमार रिटायर्ड डीएसपी सुरेश सिंह सिकरवार (ट्रिपल एस) की चौपाल को शनिवार की सुबह प्रशासन ने उखड़वा दिया। यह वो अतिक्रमण है, जिसे हटवाने के लिए वार्ड की महिला पार्षद नीलम बघेल ने चार बार जनसुनवाई में न केवल गुहार लगाई, बल्कि पूर्व कलेक्टर को तो धरने पर बैठने तक की धमकी दी थी। पुलिस, नपा व प्रशासन के अधिकारी चौपाल के सामने खड़े रहे और चौपाल मालिक के नजदीकी हाथ जोड़कर समय मांगते रहे। चूंकि अतिक्रमण हटाने के लिए नपा ने पूर्व में ही नोटिस दे दिया था, इसलिए देखते ही देखते चौपाल की शेड हटने लगी। सिकरवार का कहना है कि मैंने खुद ही चौपाल हटवा ली है, क्योंकि मैं खुद कानून में रहा हूं इसलिए पालन किया।

शनिवार की सुबह लगभग 10 बजे नपा सीएमओ रणवीर कुमार, एई नवनीत शर्मा, सब इंजीनियर आरडी शर्मा, एचओ गोविंद भार्गव, सीएमओ के वाहन में सवार होकर चौपाल पर पहुंचे। कोतवाली टीआई संजय मिश्रा एवं एक दर्जन से अधिक सशस्त्र व डंडे वाले पुलिस जवान पहले ही मौके पर तैनात थे। कुछ देर बाद तहसीलदार नवनीत शर्मा भी वहां पहुंचे, लेकिन कोई भी अधिकारी चौपाल के अंदर जाने की हिम्मत नहीं कर सका। जबकि सिकरवार चौपाल के अंदर कुर्सी पर बैठे रहे। इस बीच सिकरवार के कुछ नजदीकी सीएमओ के पास आए और समय देने की गुहार लगाने लगे, लेकिन सीएमओ ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि आदेश जिलाधीश का है। जब ट्रिपल-एस की तिकड़ी ने देख लिया कि अब कुछ नहीं हो सकता, तो फिर अपने निजी कर्मचारी बुलवाकर चौपाल के अंदर लगी टीवी, लाईटें आदि निकलवाना शुरू कर दिया।

अभी यह एपीसोड चल ही रहा था कि एसडीएम शिवपुरी रूपेश उपाध्याय एवं एसडीओपी जीडी शर्मा मौके पर पहुंच गए। एसडीएम से ट्रिपल-एस के एक नजदीकी ने कहा कि हमें नोटिस नहीं दिया। सीएमओ बोले कि नोटिस भी दिया और उसकी समयावधि भी खत्म हो गई। जब बात नहीं बनी तो एसडीएम से हाथ जोड़कर कहा कि हम अपने आप हटवा लेंगे, आप यह अमला ले जाओ। एसडीएम ने कहा कि ठीक है, आप हटवा लो, हम तो यहां खड़े हैं। फिर शेड हटना शुरू हो गया और बेल्डिंग मशीन बुलवाकर पिलर भी निकलना शुरू कर दिया। चौपाल हटने का काम शाम 5 बजे तक चलता रहा, तथा निकले सामान को ट्रक में भरकर ले जाया गया।


अतिक्रमण के नाम पर हो रही वसूली

&मैंने अपना कब्जा खुद ही हटवा लिया है। लेकिन प्रशासन ने मेरे दस्तावेज नहीं देखे, इसलिए मैं न्यायालय की शरण में जाऊंगा। अतिक्रमण के नाम पर अधिकारी व कर्मचारी वसूली कर रहे हैं।

सुरेश सिंह सिकरवार, रिटायर्ड डीएसपी