
शिवपुरी/खतौरा. बदरवास जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत तरावली में पदस्थ सचिव भले ही सरकार से हजारों रुपए महीने का वेतन ले रहा है। लाखों रूपए की जमीन, जायदाद, मकान, ट्रैक्टर और अन्य संपत्तियां हैं, परंतु सरकारी दस्तावेजों में वह गरीब दर्ज है। वह पिछले डेढ़ दशक से बीपीएल राशन कार्ड की सभी योजनाओं का लाभ ले रहा है। यह कोई मनगढ़ंत कहानी नहीं बल्कि सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज वह हकीकत है जो पत्रिका की पड़ताल में उजागर हुई है।
विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तरावली ग्राम पंचायत सचिव लखन सिंह लोधी बीपीएल कार्ड धारक है। पत्रिका प्रतिनिधि ने जब पड़ताल की तो पता चला कि लखन सिंह के पास माढ़ा गणेशखेड़ा में उसकी पत्नी सरोज के नाम पर करीब ६० बीघा जमीन, मकान, ट्रैक्टर, के अलावा शिवपुरी स्थित कृष्णपुरम कॉलोनी में भी लाखों रुपए का मकान स्थित है। लखन सिंह वर्ष1995 से पंचायत सचिव के रूप में कार्यरत हैं और वर्तमान में उसे14599 रुपए वेतन मिल रहा है। इसके बावजूद वह वर्ष 2003 से बीपीएल राशन कार्ड धारक है। बीपीएल राशन कार्ड का सर्वे नंबर 163 है तथा पोर्टल पर दर्ज समग्र आईडी क्रमांक 236 97595 है। लखन का परिवार करोड़ों रुपए की संपत्ति का मालिक होने के बावजूद गरीब वर्ग के लिए बनाई गई सभी योजनाओं का लाभ ले रहा है। खास बात यह है कि इतना सब होने के बावजूद जिम्मेदार खुद को इस पूरे मामले से अनभिज्ञ दर्शा रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि यह पूरा मामला कदाचरण की श्रेणी में आता है।
मुझे नहीं जानकारी
मेरा बीपीएल कार्ड है यह बात मेरी जानकारी में नहीं है। अगर कोई कार्ड है तो आप मुझे बता सकते हैं।
लखन लोधी, पंचायत सचिव
जांच कराएंगे
यह मामला आपके द्वारा मेरे संज्ञान में लाया गया है। यदि पंचायत सचिव ने गलत तरीके से अपात्र होते हुए भी बीपीएल कार्ड की योजनाओं का लाभ लिया है तो जांच करवा कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
एमके जैन, सीईओ जनपद बदरवास
Published on:
20 Mar 2018 05:12 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
